Happy Rose Day 2021: इन Messages और Shayari के साथ पार्टनर से करें प्यार का इजहार

Happy Rose Day 2021: वैलेंटाइंस वीक 2021 (Valentine's Week 2021) की शुरुआत हो चुकी है. यानी प्‍यार, प्रेम और मोहब्‍बत की इबादत के दिन. यही वो दिन हैं जिनका इंतजार प्रेमी जोड़े साल भर करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Happy Rose Day 2021: इन Messages और Shayari के साथ पार्टनर से करें प्यार का इजहार

Happy Rose Day 2021: वैलेंटाइंस वीक 2021 (Valentine's Week 2021) की शुरुआत हो चुकी है. यानी प्‍यार, प्रेम और मोहब्‍बत की इबादत के दिन. यही वो दिन हैं जिनका इंतजार प्रेमी जोड़े साल भर करते हैं. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के आखिरी दिन वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) मनाया जाता है और इसके साथ ही प्यार का यह हफ्ता खत्म हो जाता है. 7 फरवरी को सबसे पहले रोज डे (Rose Day), फिर प्रपोज डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे, प्रॉमिस डे (Promise Day), हग डे (Hug Day) और किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है. इसके बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day 2021) मनाया जाता है. इस वैलेंटाइन्स डे अपने पार्टनर से इस अंदाज में करें अपने प्यार का इजहार...

Valentine's Week Days 2021 Messages, Shayari, SMS and Quotes

पहली मोहब्बत थी मेरी हम ये जान न सके
प्यार क्या होता है वो पहचान न सके
हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर की
जब भी चाहा दिल से हम उसे निकाल न सके
Happy Valentine's Day

अगर तुम भी 100 साल जियो
तो मैं तुमसे 1 दिन कम जीना चाहूंगा
ताकि मुझे एक दिन भी तुम्हारे बगैर ना जीना पड़े
Happy Valentine's Day

Advertisement
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है
Happy Valentine's Day

चाहत है बस तुम्हें पाने की

कोई और तमन्ना नहीं इस दीवाने की

आपसे नहीं, खुदा से शिकवा है मुझे

ज़रूरत क्या थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
Happy Valentine's Day
अपने प्यार पर है
इतना यकीन दोस्तों
कि जो हमारा हो गया
वो कभी किसी और का नहीं हो सकता
Happy Valentine's Day
यादों से तेरी हम प्यार करते हैं
100 जन्म भी तुझ पर निसार करते हैं
फुर्सत मिले तो आ जाना मेरी ज़िंदगी में
उसी पल का तो हम दिन रात इंतज़ार करते हैं 
Happy Valentine's Day
निगाहों की प्यास को बुझा नहीं सकता
लबों से मैं कुछ कह नहीं सकता
कैसे करूं इज़हार हाल-ए-दिल अपना
कि तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता
Happy Valentine's Day
Featured Video Of The Day
Vijay Mallya, Nirav Modi और Mehul Choksi से सरकार ने की वसूली | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article