Happy Teachers Day 2021: शिक्षक दिवस पर अपने गुरुजनों को ये Quotes और मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस का दिन पूरी तरह से शिक्षकों को समर्पित होता है. इस दिन लोग अपने शिक्षक, गुरु या टीचर्स के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हैं. उनको गिफ्ट्स देते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Happy Teachers Day 2021: शिक्षक दिवस Quotes और मैसेज

Teachers Day 2021 Quotes: शिक्षक दिवस (Teacher's Day) भारत में हर साल 5 सितंबर (5 September) को मनाया जाता है. 5 सितंबर,1888 को भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षक दिवस का दिन पूरी तरह से शिक्षकों को समर्पित होता है. इस दिन लोग अपने शिक्षक, गुरु या टीचर्स के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हैं. उनको गिफ्ट्स देते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं. इस दिन स्कूलों में तरह -तरह के कार्यक्रम होते हैं. स्कूलों में छात्र टीचर बनकर एक दिन के लिए उनकी भूमिका निभाते हैं. हम आपको खास मैसेज बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने शिक्षकों को भेजकर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दे सकते हैं और उन्हें खास महसूस करा सकते हैं.

Happy Teachers Day 2021:  Teachers Day Messages and Quotes

1-दिया ज्ञान का भंडार हमें

किया भविष्य के लिए तैयार हमें

है आभारी उन गुरूओं के हम

जो किया कृतज्ञ अपार हमें

Happy Teacher's Day 2021

2-गुरु का स्थान सबसे उंचा,

गुरु बिन कोई ना दूजा

गुरु करें सबकी नाव पार,

गुरु की महिमा सबसे अपार।

Happy Teacher's Day 2021

3-इन कमल चरणों में हमको स्थान दो

ले शरण अपनी हमें सम्मान दो

तुम तलक आने की हमको राह दो

ऐसा गुरुवर ही हमें भगवान दो

Happy Teacher's Day 2021

4-आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,

मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू टीचर।

Happy Teacher's Day 2021

5-गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया

दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया

उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया

Happy Teacher's Day 2021

6- माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं

विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं

जिससे भी कुछ सिखा है हमने

हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं

Happy Teacher's Day 2021

7-जीने की कला सिखाते शिक्षक

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता

अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

Happy Teacher's Day 2020

8-भगवान ने दी जिंदगी

मां-बाप ने दिया प्यार

पर सिखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार

Happy Teacher's Day 2021

9-जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान

जो करता है वीरों का निर्माण

जो बनाता है इंसान को इंसान

ऐसे गुरु को हम करते प्रणाम

Happy Teacher's Day 2021

10-क्या दूं गुरु-दक्षिणा,

मन ही मन मैं सोचूं

चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,

अगर जीवन भी अपना दे दूं

Happy Teacher's Day 2021

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: हमास ने रिहाई के समय तीन महिला बंधकों को क्यों दिए Gift? | Netanyahu | Gaza