2021 आने से पहले लोगों ने शेयर किए ऐसे मजेदार Memes और Jokes
Happy New Years' Eve 2020: साल 2020 (New Years' Eve 2020) लगभग खत्म हो चुका है. इसके खत्म होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. इस साल को लोगों ने सबसे चुनौतीपूर्ण साल बताया है. लोगों को बेसबरी से साल 2021 (Year 2021) का इंतजार है. कोरोनावायरस के कारण लोगों के लिए यह साल काफी खराब गया. लेकिन लोगों को उम्मीदें है कि 2021 शानदार रहेगा.
दुनियाभर के कई देशों ने न्यू ईयर ईव (New Years' Eve) के दिन नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया है. भारत (India) में भी कई बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में लोग धूमधाम से न्यू ईयर ईव नहीं मना पाएंगे. वहीं कुछ लोग 2021 को लेकर चिंतित हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों ने इसी को लेकर फनी मीम्स और जोक्स (Hilarious Memes And Funny Jokes) शेयर किए हैं..
Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: चीन में अजित डोभाल की कई अहम बैठकों का निकला क्या नतीजा | NDTV Duniya