Baisakhi 2021 Wishes: बैसाखी (Baisakhi) प्रमुख रूप से पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है. इन दोनों राज्यों में बैसाखी हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. ढोल-नगाड़ों के साथ लोग नई फसल का जश्न मनाते हैं. पंजाब के अलावा भी कई जगहों पर किसान अपनी पकी हुई फसल के कटने की खुशी इसी त्योहार के साथ मनाते हैं. इस त्योहार को पंजाब में बैसाखी (Vaisakhi) के नाम से जाना जाता है लेकिन बाकि हिस्सों में इसके अलग नाम प्रचलित हैं. असम में इसे बिहू कहते हैं, बंगाल में इसे पोइला बैसाख कहते हैं और केरल में इस त्योहार को विशु कहा जाता है. नाचने गाने के साथ-साथ बैसाखी (Baisakhi 2020) का जश्न एक-दूसरे को बधाई देकर भी मनाया जाता है. यहां देखिए बैसाखी की एक से बढ़कर बधाइयां, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं या फिर स्टेटस (Baisakhi) पर भी लगा सकते हैं.
Baisakhi 2021: जानिए, क्यों और कैसे मनाते हैं बैसाखी, क्या है इसका महत्व ?
Happy Baisakhi 2021: Wishes, Quotes, Messeges, Whatsapp, Facebook Status, SMS
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं
सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन.
बैसाखी की शुभकामनाएं
अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां.
ठंडी हवा का झौंका है,
पर तेरे बिना अधुरा है,
तुम लौट आओ हमनें खुशियों को रोका है,
बैसाखी की शुभकामनाएं.
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
झूमो गाओ हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर पूरी खा
और न कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी मुबारक हो.
फूलों की महक,
गेंहू की बालियां,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से मुबारक हो,
बैसाखी का त्योहार...
बैसाखी की शुभकामनाएं
बैसाखी आई, बैसाखी आई,
साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ.
मिलकर सब बंधु भाई...
बैसाखी की शुभकामनाएं