बिजनेसमैन हर्ष गोयंका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार वीडियो और जोक्स शेयर कर फैन्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसको देखकर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग अपाहिज बनकर भीख मांगते हैं. लेकिन शख्स ने उसका पर्दाफाश कर दिया. वो उसके भीख के पैसे उड़ा ले गया, जिसके बाद 'अपाहिज' ने पीछे दौड़ (Handicapped beggar Running After Man Stoles Money) लगा दी. हर्ष गोयंका ने इस वीडियो को चमत्कारिक बताया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स मार्केट में सड़क पर बैठ हुआ है. उसने अपने पैरों में पट्टियां बांधी हैं, जिससे लग रहा है कि वो अपाहिज है. लोग कटोरे में पैसे डालते हुए निकल रहे हैं. तभी एक शख्स आता है और उसके हाथ में पैसे रखता है और पैसों से भरा कटोरा उठा भाग निकलता है. तभी भिखारी उठता है और उसके पीछे दौड़ लगा देता है.
हर्ष गोयंका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चमत्कार होते हैं...'
देखें Video:
इस वीडियो को हर्ष गोयंका ने 5 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 37 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में गजब के रिएक्शन्स दिए...