सैलून में हेयरड्रेसर ने कटिंग करते हुए बजाया ऐसा गाना, सुनकर फूट-फूटकर रोने लगा ग्राहक - देखें Viral Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक सैलून (Saloon) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. हेयरड्रेसर ने ऐसा गाना बजा (Hairdresser Plays Emotional Song In Saloon) दिया, जिसको सुनकर ग्राहक फूट-फूटकर रोने लगा. देखकर हेयरड्रेसर भी हंस पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Viral Video: सैलून में हेयरड्रेसर ने कटिंग करते हुए बजाया ऐसा गाना, सुनकर फूट-फूटकर रोने लगा ग्राहक

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक सैलून (Saloon) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको सुनकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. अक्सर देखा जाता है कि सैलून में ग्राहक का टाइमपास करने के लिए गाने बजाए जाते हैं. लेकिन इस बार हेयरड्रेसर ने ऐसा गाना बजा (Hairdresser Plays Emotional Song In Saloon) दिया, जिसको सुनकर ग्राहक फूट-फूटकर रोने लगा. कटिंग कराने की बजाय वो टेबल पर सिर रखकर रोने लगा. सोशल मीडिया यूजर्स इस मजेदार वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि हेयरड्रेसर ग्राहक की कटिंग कर रहा है और बैकग्राउंड में 'हम तुम्हारे हैं सनम' फिल्म का फेमस सॉन्ग 'सब कुछ भुला दिया...' बजा दिया. इमोशनल सॉन्ग को सुनते ही ग्राहक रोने लगा और कटिंग कराने की बजाय टेबल पर सिर रखकर रोने लगा. ग्राहक को रोता देख हेयरड्रेसर की हंसी छूट गई. वो दूसरों को देखकर हंसने लगा. 

फेसबुक पर एक पेज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सैलून वालों से रिक्वेस्ट है ऐसे गाने मत बजाया करो यार...'

देखें Video:

इस वीडियो को फेसबुक के अलावा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया जा रहा है. यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा मेरे साथ भी हुआ है. हेयरड्रेसर अपने फेवरेट गाने चलाते हैं और हमें बोर करते हैं.'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं अभी भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'हेयरड्रेसर जिस तरह से हंस रहा है. ऐसा लग रहा है, उसने जानकर गाना चलाया है.'

Featured Video Of The Day
Parbhani में Dr. Ambedkar की प्रतिमा से उठा बवाल कैसे हिरासत में दलित युवक की मौत से और भड़का?