फौजी की कमर पर लटकी थी बंदूक, रोते हुए बच्चा पहुंचा पास और बोला - गन चाहिए - देखें मजेदार Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे (Child Crying For Gun) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फौजी की कमर पर लटकी थी बंदूक, रोते हुए बच्चा बोला - गन चाहिए - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे (Child Crying For Gun) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. फौजी का जवान सड़क किनारे खड़ा था. उसकी कमर पर बंदूक लटकी हुई थी. जैसे ही बच्चे ने देखी तो वो दौड़ता हुआ उनके पास पहुंच गया. वो बंदूक मांगने की जिद (Child Want Gun Of Army Man) करने लगा. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि फौजी सड़क किनारे खड़ा है. बच्चे ने उसकी कमर पर जैसे ही बंदूक लटकी देखी तो दौड़ते हुए उनके पास पहुंच गया. वो बंदूक पकड़कर खींचने लगा और बंदूक मांगने की जिद करने लगा. मना किया तो वो जोर-जोर से रोने लगा और बंदूक की जिद करने लगा. वो कह रहा था, 'गन चाहिए...' फौजी ने जब कहा कि चलो तुम्हें दूसरी दिलाता हूं. तो वो रोते हुए बोला, 'नहीं, मुझे यह वाली ही चाहिए.'

देखें Video:

लोगों को यह वीडियो काफी क्यूट लग रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'देखो वो बंदूक चलाने की कोशिश कर रहा है. बंदूक लॉक थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत क्यूट वीडियो. इस बच्चे को नई नहीं बल्कि यही बंदूक चाहिए.'

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat