खुद को समझते हैं स्मार्ट तो 10 सेकंड में ढूंढ निकाले इसका सही जवाब, चारों गिलास में से किसमें है सबसे ज्यादा पानी

Brain Teaser Image: इस वायरल ब्रेन टीजर तस्वीर में 4 गिलास नजर में पानी भरा नजर आ रहा है. आपको बस इतना बताना है कि, किस गिलास में पानी सबसे ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Brainteaser To Stretch Your Brain: कई बार सोशल मीडिया पर जाने-अनजाने आंखों के सामने ऐसी तस्वीरें और वीडियो आ जाते हैं, जिन्हें देखकर दिमाग चकरा जाता है. आंखों को धोखा देती इन तस्वीरों को यूं ही ऑप्टिकल इल्यूजन नहीं कहा जाता. इन ब्रेन टीचर वाली पहेलियां को समझने के लिए और उनमें से छिपे जवाबों को ढूंढने के लिए कई बार दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ जाते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर लोगों को कंफ्यूज कर रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, 4 गिलास में पानी भरा हुआ है, जिसमें एक-एक चीज डूबी हुई है. आपको बस इतना बताना है कि, किस गिलास में पानी सबसे ज्यादा है.

पहले अच्छे से समझिए सवाल (Brain Teaser Puzzle)

आपको इस वायरल ब्रेन टीजर तस्वीर में चार गिलास नजर आ रहे होंगे. देखा जा सकता है कि, सभी गिलासों में पानी एक बराबर है. हालांकि, पहले गिलास के अंदर एक कैंची डली हुई है. इसी तरह दूसरे में पेपर क्लिप, तीसरे में इरेजर (रबड़) और चौथे में एक हाथ घड़ी है. दिमाग के धागो खोल देने वाली इस पहेली से भरी तस्वीर को आपको बड़ी ही बारीकी से देखना है और सही जवाब खोज निकालना है, जिसके लिए आपको 10 सेकंड का समय दिया गया है. अगर लाख कोशिशों के बाद भी आप सही जवाब तक नहीं पहुंचे हैं, तो परेशान न हो नीचे दी गई तस्वीर में सही जवाब देखा जा सकता है.

पजल का सही जवाब है B (Brain Teaser for Testing Your IQ)

देखा जा सकता है कि, कैंची, इरेजर और घड़ी के मुकाबले 'पेपर क्लिप' पानी में सबसे कम जगह घेर रही है. इसका मतलब की सही जवाब B है. ये एक्सपेरिमेंट तो आप घर पर भी कर सकते हैं. जब आप पानी के गिलास में से इन चीजों को निकालेंगे, तो देखेंगे कि सबसे ज्यादा पानी पेपर क्लिप वाले गिलास में ही है.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: कैमरे पर ज्योति-पवन की 'लड़ाई'! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon