ट्रेन के AC कोच में बैठकर कुछ दोस्तों ने गिटार बजाकर गाया मोहम्मद रफी का गाना, जमाया ऐसा रंग कि आंटी ने खुश होकर दे दिए पैसे

इस वीडियो में दिखाया गया है कि दीपशिखा हितेश और उनके दोस्तों ने एक दिल को छू लेने वाले गिटार परफॉर्मेंस के साथ मोहम्मद रफ़ी का सदाबहार क्लासिक सॉन्ग ये चाँद सा रोशन चेहरा गाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रेन के AC कोच में बैठकर कुछ दोस्तों ने गिटार बजाकर गाया मोहम्मद रफी का गाना

अगर आप पुराने गानों के शौकीन हैं, तो इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो आपको जरूर पसंद आने वाला है, जिसमें एक ट्रेन यात्रा के दौरान दोस्तों के एक ग्रुप ने अपनी सिंगिग परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया. ये दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है.

इस वीडियो में दिखाया गया है कि दीपशिखा हितेश और उनके दोस्तों ने एक दिल को छू लेने वाले गिटार परफॉर्मेंस के साथ मोहम्मद रफ़ी का सदाबहार क्लासिक सॉन्ग ये चाँद सा रोशन चेहरा गाया है. दीपशिखा ने वीडियो को कैप्शन दिया है, "यह पल," जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें Video:

ट्रेन में सफर के दौरान चल रहे इस म्यूजिकल परफॉर्मेंस ने न केवल साथी यात्रियों का मनोरंजन किया, बल्कि दो महिला यात्रियों के लिए भी यादगार बन गया, जो परफॉर्मेंस को एन्जॉय करने के लिए उनके पास ही रुककर उन्हें सुनने लगी थीं. उनकी मुस्कुराहट और खुशी ने वीडियो को और भी ज्यादा खास बना दिया है. 

वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, लोग दोस्तों की इस म्यूजिकल परफॉर्मेंस को एन्जॉय कर रहे हैं. और वीडियो पर अपने रिएक्शन के साथ खुशी और प्यार ज़ाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत प्यारा. दूसरे यूजर ने लिखा- मंत्रमुग्ध कर देने वाला. तीसरे यूजर ने लिखा- अबतक का प्यारा वीडियो जो मैंने इंस्टाग्राम पर देखा. 

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Donald Trump के 10 अपराध : Tariff से लेकर आपराधिक मामलों तक | NDTV India
Topics mentioned in this article