वेडिंग कार को बना डाला महल! दूल्हे की कार की सजावट देख हैरान रह गए लोग, Video देख बुकिंग के लिए मांग रहे नंबर

शादियों में दूल्हा-दुल्हन वाली कार सजाने का रिवाज है. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वेडिंग कार की सजावट देखने के बाद किसी का भी दिल खुश हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वेडिंग कार को बना डाला महल,बुकिंग के लिए नंबर मां रहे लोग

Wedding Car Decoration: शादी में दूल्हेराजा का अलग रुतबा होता है. घर से तैयार होकर पहले तो वो घोड़ी पर बैठ मंदिर जाकर पूजा करता है और फिर पूजा करने के बाद कार में सवार होकर अपनी दुल्हनिया के घर बारात लेकर पहुंचता है. बारात में सबसे खास दूल्हे की बग्गी होती है, जो खूबसूरत घोड़ों के साथ फूलों से सजी होती है. दूल्हे की बग्गी किसी राजा के सिंहासन से कम नहीं होती है. वहीं, जब दूल्हेराजा सात फेरे लेने के बाद होने वाली सारी रस्मों को निभाकर दुल्हन को अपने साथ ले जाने के लिए कार लाता है और वो भी किसी राजमहल से कम नहीं होती है. शादियों में दूल्हा-दुल्हन वाली कार सजाने का रिवाज है. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वेडिंग कार की सजावट देखने के बाद किसी का भी दिल खुश हो जाएगा.

वेडिंग कार को बना दिया महल (Decorative Wedding Car Video)

सोशल मीडिया पर सजावट वाली वेडिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. डेकोरेशन सीपीआर नामक इंस्टाग्राम अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है, जो शादी के लिए कार की सजावट का काम करता है. आप देखेंगे कि एक सफेद रंग की कार को लाल और पीले फूलों से सजाया हुआ है और इस बोनट पर एक टॉय कपल लगाया है, जो घूम रहा है. इसी के साथ कार की छत पर एक बग्गी सजाई हुई है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के स्टैचू घूम रहे हैं. यह कार सजावट से पूरी तरह से ढकी हुई है. इस कार पर अखिलेश संग बबीता लिखा हुआ है और शादी की डेट 16-11-2024 लिखी हुई है. यानि यह शादी हो चुकी है. अब इस पर लोग क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं, आइए पढ़ते हैं.

Video देखने के लिए यहां क्लिक करें:

लोगों ने बुकिंग के लिए मांगा नंबर  (Wedding Car Decoration)
 

सजावट वाली वेडिंग कार के वीडियो पर कई लोगों ने लाइक का बटन दबाया है. इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, कमेंट्स की बात करें तो इस पर एक यूजर ने लिखा है, यह कहां कि गाड़ी है, मुझे भी शादी में ऐसी ही चाहिए'. दूसरा यूजर लिखता है, मुझे अपना नंबर भेजो'. तीसरे यूजर ने लिखा है, आज तक कार की इतनी खूबसूरत सजावट  नहीं देखी'. वहीं, इस वीडियो पर कई लोगों ने रेड हार्ट इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए हैं. इसके अलावा कईयों ने इस काम के लिए तारीफ में तालियां भी बजाई हैं. और तो और ज्यादातर लोग ऐसी कार बुक करने के लिए कॉन्टैक्ट नंबर भी मांग रहे हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Hijab Row के बाद Nitish Kumar की सुरक्षा टाइट! Pakistani Don की धमकी, जान को खतरा? SSG हाई अलर्ट
Topics mentioned in this article