दूल्हे ने पहनी 1 करोड़ के नोटों से बनी माला ! छत से लेकर सड़क तक है लंबाई, लोग बोले- ईमानदारी के पैसों से ये मुमकिन नहीं

वीडियो में दिखाया गया है कि एक दूल्हा 500 रुपये के नोटों से बनी एक लंबी और अनोखी माला पहने हुए दिखाई देता है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हे ने पहनी 1 करोड़ के नोटों से बनी माला !

आजकल भारतीय शादियों में शोऑफ करने का कुछ ज्यादा ही ट्रेंड चल गया है. जिसकी जितनी क्षमता है वो उससे बढ़कर ही करने की कोशिश कर रहा है. आजकल की शादियों में लोगों के लिए परंपरा और रिवाजों से बढ़कर शो-शा करना जरूरी हो गया है. फिर चाहे वो भव्य सजावट हो, महंगे आभूषण या फिर बारात और शादी में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री, लोग हर एक फंक्शन में बढ़-चढ़कर खर्च करते हैं. इन दिनों शादियों का एक अलग ही लेवल हो गया है.

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक दूल्हा 500 रुपये के नोटों से बनी एक लंबी और अनोखी माला पहने हुए दिखाई देता है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये है. यह हार इतना लंबा है कि यह छत से सड़क तक फैला हुआ है, और लोग इसे जमीन पर पकड़े हुए हैं.

देखें Video:

Advertisement

इंस्टाग्राम यूजर आमिर मेवाती (@4m_aamir) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 9.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह हार दुल्हन की तरफ से दिया गया था या दूल्हे की तरफ से, लेकिन इस वीडियो ने ऑनलाइन तीखी बहस छेड़ दी है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कमेंट करने वालों ने हैरानी और संदेह दोनों ज़ाहिर किए हैं. कुछ लोगों ने दावा किए गए मूल्य पर संदेह जताया है, उनका अनुमान है कि माला की कीमत 33 लाख रुपये के करीब है. अन्य लोगों ने इस तरह के दिखावे पर सवाल उठाया, एक यूजर ने कमेंट किया कि इतनी संपत्ति "ईमानदारी से अर्जित नहीं की जा सकती."

Advertisement

ये भी पढ़ें: ऊंट की सवारी से मेरा यह मतलब नहीं था... ऊंट को बाइक पर ले जाते दिखे दो युवक, VIDEO देख भड़की पब्लिक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda University Student Death मामले में NDTV के पास अहम जानकारी, छात्रा पढ़ने में काफी कमजोर थी