Viral Wedding Video: शादी में दूल्हा-दुल्हन बहुत ही सलीके और तहजीब में रहते हैं, क्योंकि फंक्शन में पहुंचे एक-एक मेहमान की नजर दूल्हा-दुल्हन पर ही होती है. ऐसे में कोई भी बेवकूफी दूल्हा या दुल्हन को जिंदगीभर के लिए भारी पड़ सकती है, लेकिन शादी के वायरल वीडियो में अक्सर इसके उलट देखने को मिलता है. कहीं जयमाला पर दूल्हा-दुल्हन में कलेश हो रहा है तो कभी एक-दूजे को खाना खिलाने की जिद में ये ऐंठ पड़ते हैं. अब विंटर वेडिंग सीजन से एक दूल्हे का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह दूल्हा बड़ा शायर है और अपनी ही ससुराल में दुल्हन के बगल में बैठ शायरी पर शायरी सुना रहा है.
दूल्हे की शायरी सुनी क्या? (Dhulhe Ki Shayari Video)
क्रीम शेरवानी में ससुरालवालों और अपनी दुल्हन से घिरा बैठा दूल्हा जब शायरी सुनाता है, तो सबके चेहरे पर एक लंबी सी मुस्कान आ जाती है. दूल्हे की पहली शायरी- छन पकाई, छन पकाई ,छन पकेगी की हल्दी, फेरे हो गए हैं, विदा कीजिए जल्दी'. दूल्हे की दूसरी शायरी छन पकाई, छन पकाई, छन के ऊपर जीरा, बेटी आपकी सोना है, दामाद आपका हीरा'. दूल्हा अपनी तीसरी शायरी में अपनी सासू मां से कहता है- छन के ऊपर धूल, बेटी आपकी ऐसे रखेंगे जैसे गुलाब का फूल'. दूल्हे की शायरी सुन उसकी दुल्हन भी खूब जोर-जोर से हंसती नजर आ रही है. वहीं, शादी से वायरल दूल्हे की शायरी वाले इस वीडियो पर कई लोगों ने प्यार लुटाया है'.
देखें Video:
दूल्हे पर प्यार बरसा रहे लोग (Groom Shayari Viral Video)
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'शादी में यह पार्ट मेरा सबसे फेवरेट होता है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'आज यह जितना खुश हो रहा है, कल उतना ही रोने वाला है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'इस तरह के दूल्हे कहां मिलते हैं'. चौथा यूजर लिखता है, 'भाई खुद की शादी में इतना नहीं बोलना चाहिए'. एक और यूजर लिखता है, 'इनकी जोड़ी सदा सलामत रहे'. वहीं, इस वीडियो पर कई लोगों ने दूल्हे की शायरी पर कमेंट बॉक्स में लाफिंग और रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं. इस वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है.
ये Video भी देखें: