दूल्हे ने उठा लिया स्टेज पर गिरा 2 हजार का नोट, तो दुल्हन ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- Perfect Jodi - देखें Video

आप देखेंगे कि स्टेज पर दो हजार के नोट पड़े हैं और दूल्हा इसी बीच बैठकर स्टेज पर गिरे नोट को उठा लेता है. उसके बाद आप देखिए दुल्हन अपने हाथ में ली हुई नोट भी चुपके से दूल्हे को रखने के लिए देती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दूल्हे ने उठा लिया स्टेज पर गिरा 2 हजार का नोट

इंटरनेट पर आपको दूल्हा-दुल्हन के बहुत से मजेदार वीडियो देखने को मिलते होंगे, लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वैसा वीडियो आपने पहले नहीं देखा होगा. ये वीडियो एक शादी का है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और उनके साथ उनके रिश्तेदार भी खड़े होकर डांस कर रहे हैं. लेकिन, इसी बीच स्टेज पर खड़ा दूल्हे ने ऐसी हरकत कर डाली जो शायद ही कोई दूल्हा अपनी शादी में करता होगा. ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है. वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि दूल्ह को देखकर दुल्हन ने क्या किया, जब आप पूरा वीडियो देखेंगे तो आप भी सोचने लगेंगे कि भला अपनी ही शादी में ऐसा कौन करता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और काफी खुश दिख रहे हैं, उनके आसपास परिवार वाले और रिश्तेदार भी खड़े होकर खुशी से डांस कर रहे हैं. आप देखेंगे कि स्टेज पर दो हजार के नोट पड़े हैं और दूल्हा इसी बीच बैठकर स्टेज पर गिरे नोट को उठा लेता है. उसके बाद आप देखिए दुल्हन अपने हाथ में ली हुई नोट भी चुपके से दूल्हे को रखने के लिए देती है. दूल्हा हंसने लग जाता है.

देखें Video:

Advertisement

तो बताइए आपने अबतक किसी दूल्हा दुल्हन को अपनी ही शादी में ऐसे पैसे चुराते हुए देखा है क्या ? ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और देखने में काफी मजेदार भी है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और लोग इस पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो को करोड़ों लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 36 के 36 गुण मिल रहे हैं. दूसरे ने लिखा- मस्त जोड़ी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
FIR On Rahul Gandhi: संसद में धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी पर FIR, आगे क्या होगा जानें 10 बड़े Updates