बेटे की शादी में मम्मी-पापा ने गोविंदा के गाने पर किया तड़कता-भड़कता डांस, एक्सप्रेशन्स के आगे फेल हो जाएं अच्छे-अच्छे

बेटे की शादी में मम्मी-पापा ऐसा नाचे कि देखने वाले सीटियां और तालियां बजाए बिना नहीं रह पा रहे. इस एनर्जेटिक डांस को देख आप भी इनके फैन बन जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हे के मम्मी-पापा का ऐसा क्यूट डांस नहीं देखा होगा

शादियों में नाच-गाना न हो तो मजा अधूरा रह जाता है. दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों के साथ आजकल तो वर-वधू खुद भी स्टेज पर उतर आ रहे हैं. यूं तो यंगस्टर्स नाच गाने में आगे रहते हैं लेकिन एक अंकल आंटी के डांस ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. बेटे की शादी में मम्मी-पापा ऐसा नाचे कि देखने वाले सीटियां और तालियां बजाए बिना नहीं रह पा रहे. इस एनर्जेटिक डांस को देख आप भी इनके फैन बन जाएंगे.

बुजुर्ग जोड़े ने जमा दिया रंग

इंस्टाग्राम पर sangeetweddingchoreography नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में सिल्क की साड़ी पहने एक आंटी नजर आ रही हैं, जिनके एक्सप्रेशन्स में वेरिएशन्स देख बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस भी पीछे छूट जाएं. वह चुलबुले अंदाज में कभी शर्माती हैं तो कभी लटके-झटके दिखाती हैं. वहीं कुर्ता पजामा पहने अंकल जी भी कुछ कम नहीं है, वह भी आंटी के कदम से कदम मिलाते हुए कमाल का डांस करते हैं. गोविंदा के ‘आप के आ जाने से' गाने पर दोनों बड़े ही फनी अंदाज में डांस करते हैं और सभी का दिल जीत लेते हैं.  

देखें Video:

हर कोई कर रहा तारीफ

वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और 32 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. कमेंट कर लोग इस बुजुर्ग जोड़े की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कमाल है... उम्र सिर्फ एक नंबर है. दूसरे ने लिखा, आप की ये जोड़ी ढेरों लोगों के लिए इंस्पिरेशन है. वहीं एक ने लिखा, भाई जोड़ी हो तो ऐसी, दूल्हा-दुल्हन भी शर्मा जाएं. एक अन्य ने लिखा, आंटी रॉक्स, एक्सप्रेशन्स क्यूट हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Shankaracharya Mauni Amavasya Controversy में कूदे Baba Ramdev, किसकी लगा दी क्लास?
Topics mentioned in this article