बारातियों का डांस देख होश खो बैठा दूल्हा, घोड़ी पर बैठकर किया ताबड़तोड़ Dance,आगे जो हुआ वो देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दूल्हा अपनी बारात में जानलेवा डांस करता दिखाई दे रहा है. दूल्हे को डांस का ऐसा जोश चढ़ता है कि वो अपना होश खो बैठता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बारातियों का डांस देख होश खो बैठा दूल्हा, घोड़ी पर बैठकर किया ताबड़तोड़ Dance

शादी , बारात में अगर डांस न हो तो सारा सेलिब्रेशन अधूरा सा लगता है. वहीं, बारात में दूल्हे के दोस्तों का डांस तो हर किसी के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्सन रहता है. हर कोई बारात में दोस्तों के डांस को देखना चाहता है. दोस्त भी बारात में डांस करने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. इतना ही नहीं, लड़कियां भी शादी में डांस करने के लिए काफी एक्साइटेड रहती हैं. जिसके बाद बात आती है दूल्हे की. तो आजकल तो दूल्हे भी अपनी शादी में जमकर डांस करते हैं. सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दूल्हा अपनी बारात में जानलेवा डांस करता दिखाई दे रहा है. दूल्हे को डांस का ऐसा जोश चढ़ता है कि वो अपना होश खो बैठता है और बिना रुके नॉनस्टॉप डांस करता है. वीडियो देखने में काफी मजेदार है.

वायरल हो रहे इश वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात जा रही है और दूल्हा घोड़ी पर बड़ा सा फूलों का सेहरा बांधकर बैठा है. बारात में काफी भीड़-भाड़ भी दिखाई दे रही है. सभी डांस करने में मस्त हैं. इतने में घोड़ी पर बैठे दूल्हे को भी डांस करने का जोश चढ़ता है और वो घोड़ी पर बैठे-बैठे ही डांस करना शुरु कर देता है. फिर तो मत पूछिए. दूल्हा इस कदर ताबड़तोड़ डांस करता है कि उसके फूलों का सेहरा टूट कर चारों ओर बिखर जाता है और दूल्हे का बुरा हाल हो जाता है. वीडियो में देखिए कैसे दूल्हा डांस करते-करते बुरी तरह से थककर घोड़ी पर लेटा जा रहा है.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो को इंस्टाग्राम पर gieddee नाम के पेज से शेयर किया गया है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो देख कोई भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है. हर कोई बारात में दूल्हे का ऐसा डांस देखकर हैरान है. लोग सोच रहे हैं भला ऐसा डांस कौन करता है. कि शादी तक आपकी हालत ही खराब हो जाए. कुछ ने कहा कि लगता है दूल्हे को शादी का कुछ ज्यादा ही इंतजार था.

Advertisement

Cannes में भारत की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है : FICCI के महानिदेशक

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India