शादी में पिता के स्टैच्यू को गले लगाकर फूट फूट कर रोने लगा दूल्हा, देख सभी की आंखों से फूट पड़ा आंसुओं का सैलाब

सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो देख लोगों की आंखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी में शामिल हुए 'दिवंगत पिता' को देखकर दूल्हा फूट-फूटकर कर रोने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटे की शादी में 'दिवंगत पिता' भी हुए शामिल, देखें कैसे परिवार ने पूरी की दूल्हे की ख्वाहिश

Wax statue of father at groom wedding: किसी भी प्राणी के जीवन की डोर ऊपर वाले के हाथों में होती है. जीवन में कुछ मोड़ ऐसे भी आते हैं, जहां किसी बेहद करीब के शख्स का साथ छूट जाता है, लेकिन कई बार अपने किसी खास इंसान के जाने के बाद भी उसकी यादें हमारा साथ नहीं छोड़तीं. घर-परिवार में शादी-विवाह जैसा कोई मांगलिक प्रसंग हो तो उस व्यक्ति की कमी बहुत ज्यादा महसूस होती है. इसी कमी को कुछ हद तक कम करने के लिए एक परिवार ने कुछ ऐसा किया जो सभी के दिल को छू गया. यही नहीं, सोशल मीडिया के जरिए यह अनूठी कोशिश खूब वायरल हो रही है.

पिता को देख भावुक हुआ दूल्हा (Emotional Marriage video)

किसी के भी जीवन में पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता. पिता का साया सिर पर हो तो हम खुद को महफूज समझते हैं. पिता का जाना यानि सिर से छत छिन जाने जैसा होता है. यही कारण है कि पिता के जाने के बाद भी बच्चे उन्हें हमेशा याद करते हैं. ऐसे में घर में शादी जैसा प्रसंग हो तो उनकी कमी और भी खलने लगती है. इसी के मद्देनजर एक सिख परिवार ने अपने दिवंगत पिता का मोम का पुतला तैयार करने का फैसला किया. पूरे परिवार और वहां मौजूद मेहमानों के सामने जब दिवंगत पिता का ये पुतला लाया गया, तो स्वाभाविक रूप से सारे बच्चे इस पिता रूपी स्टैच्यू को देखकर भावुक हो गए. इस प्रतिमा में पिता की छवि को देखकर उनके पास जाकर बच्चों की आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इस भावुक पल को देखकर वहां मौजूद लोग भी गमगीन हो गए. परिवार के सदस्यों ने इस प्रतिमा को दिवंगत पिता की उपस्थिति का प्रतीक मानकर कुछ देर उनके पास बैठकर यादें ताजा कीं. सोशल मीडिया पर इस अनोखे अंदाज को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आईं, जिन्होंने परिवार की इस अनोखी कोशिश को सराहा और इसे सच्ची श्रद्धांजलि करार दिया.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: 1978 संभल दंगों के खुलते राज, क्या Mulayam सरकार ने आरोपियों को बचाया? | UP News
Topics mentioned in this article