दुल्हन कर रही थी स्टेज पर एंट्री तो उसका लहंगा ठीक करने लगा दूल्हा, लोग बोले- दूल्हा हो तो ऐसा - देखें Video

वायरल हो रहा ये वीडियो दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) का है. दुल्हन स्टेज पर एंट्री (Bride Entry) कर रही है, लेकिन इस दौरान उसका लहंगा उसे परेशान कर रहा है. तभी दूल्हा आता है और उसका लहंगा ठीक करने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुल्हन कर रही थी स्टेज पर एंट्री तो उसका लहंगा ठीक करने लगा दूल्हा

सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे. वायरल हो रहा ये वीडियो दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) का है. दुल्हन स्टेज पर एंट्री (Bride Entry) कर रही है, लेकिन इस दौरान उसका लहंगा उसे परेशान कर रहा है. तभी दूल्हा आता है और उसका लहंगा ठीक करने लगता है. वायरल वीडियो को अबतक 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसे इंस्टाग्राम पर वेडिंग प्लानिंग_विटी वेडिंग द्वारा शेयर किया गया था.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन स्टेज पर एंट्री कर रही है, लेकिन इस बीच वो अपने लहंगे से परेशान होकर उसे सही करने लगती है. तभी दूल्हा उसके पास आता है और खुद उसका लहंगा ठीक करने लगता है. वो इस बीच उसका हाथ पकड़ लेता है और स्टेज पर चढ़ने में उसकी मदद करता है. ये वीडियो देखने में काफी प्यारा है.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “पहले क्यू न मिले हम? “ लोगों को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कितनी लकी है. दूसरे ने लिखा- कितना प्यारा है.

Featured Video Of The Day
Daya Nayak Story: शोहरत से गुमनामी तक का सफर | एक 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' की अनसुनी कहानी | NDTV India