दूल्हे ने ट्रैक्टर वाले JCB से की धांसू एंट्री, लोगों ने लिए खूब मज़े, बोले- लड़का नगर पालिका में काम करता है!

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा शादी में ट्रैक्टर वाले JCB से एंट्री कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दूल्हे ने ट्रैक्टर वाले JCB से की धांसू एंट्री, लोगों ने लिए खूब मज़े

शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है. फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की, सभी इस दिन को अपने जीवन का यादगार दिन बनाना चाहते हैं. लोग अपनी शादी में हर वो चीज करना चाहता हैं, जिससे वो पूरे जीवन अपनी शादी के दिन को खुशी से याद कर सकें और शादी में आने वाले मेहमानों के लिए भी उनकी शादी यादगार हो. ऐसे में आजकल दूल्हा, दुल्हन अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश में रहते हैं. दुल्हन तो आजकल अपनी शादी में डांस करते हुए एंट्री करती हैं. वैसे ही एक दूल्हे का भी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी एंट्री देख लोग हैरान हो रहे हैं. इस दूल्हे की एंट्री देख तो आप भी हैरान रह जाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा शादी में ट्रैक्टर वाले JCB से एंट्री कर रहा है. आपने में से कुछ लोगों ने जेसीबी का लोडर तो जरूर देखा होगा, ट्रैक्टर वाला, वीडियो में दूल्हा उसी में खड़े होकर एंट्री कर रहा है. वहां मौजूद दोस्त और रिश्तेदार उसे हैरानी से देख रहे हैं. कुछ लोगों की तो हंसी ही नहीं रुक रही है. तो वहीं बाकी लोग वीडियो बना जुटे हैं. क्या आपने पहले कभी दूल्हे की ऐसी एंट्री देखी थी.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ck_official_555 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे अबतक करीब 3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने मज़ेदार कमेंट किए, तो कुछ ने कहा, इसे कहते हैं ग्रैंड एंट्री. वैसे ये वीडियो कहां का है, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन दूल्हे की एंट्री ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: KGMU वाले 'डॉक्टर धर्मांतरण ' का दिल्ली ब्लास्ट से है नाता? | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article