जयमाला पर दूल्हे का ड्रामा, चुपचाप देखती रही दुल्हन, वीडियो देख लोग बोले- घर पहुंचते ही भाभी सारी अकड़ निकाल देंगी

जयमाला पर दूल्हे ने कुछ ऐसा ड्रामा दिखाया है कि सोशल मीडिया पर हर कोई उसकी अजीबोगरीब हरकतों को देख भड़क उठा है और दुल्हन के प्रति हमदर्दी जता रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयमाला पर दूल्हे ने दिखाया ऐसा नखरा, देख नेटिजन्स को आया गुस्सा

Groom gets angry during jaimala: सोशल मीडिया पर अक्सर शादी फंक्शन से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें जयमाला की स्टेज पर कभी दुल्हन तो कभी दूल्हा नखरे करते नजर आ ही जाता हैं. असल में ऐसे वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. आपने कई मर्तबा देखा होगा कि वेडिंग स्टेज पर दूल्हा अपनी दुल्हन को जयमाला डाल खुशी से उछल पड़ता है, तो कभी दुल्हन के स्टेज से ऐसे वीडियो देखने को मिले है, जिसमें वह अजीबोगरीब तरह की हरकतें करने लगती हैं. अब शादी से वायरल इस वीडियो में दूल्हे का ड्रामा और दुल्हन का गुस्सा देखने को मिल रहा है.

स्टेज पर फैल गया दूल्हा (Groom Gets Angry During Jaimala)

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला के वक्त दूल्हे ने कैसे लाल जोडे़ में खड़ी अपनी दुल्हन के सामने अजीबोगरीब हरकतें दिखाई हैं. वीडियो में दूल्हे को गुस्से से तिलमिलाते हुए देखा जा सकता है. इस बीच दुल्हन की नजर दूल्हे पर बनी हुई है और वह शांति से खड़ी है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग दूल्हे को खूब ट्रोल कर रहे हैं और ज्यादातर तो कमेंट बॉक्स में यही लिख रहे हैं कि भाई तेरी शादी हो रही है यही बहुत बड़ी बात है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने दूल्हे को किया ट्रोल (Angry Groom Viral Video)

दूल्हे के ड्रामा वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'मैं ना शादी करूं ऐसे गुस्से करने वाले शख्स से'. दूसरा यूजर लिखता है, 'बहन भाग जा अभी भी वक्त है, यह तुझे खुश नहीं रखेगा'. तीसरे ने लिखा है, 'गुस्सा तो ऐसे कर रहा है, जैसे कहीं का राजा हो'. चौथा लिखता है, 'बच्चों की शादी करोगे तो ऐसा ही होगा'. एक और लिखता है, 'यहां जितना गुस्सा करना है कर ले, घर जाकर भाभी तेरी खाल उधेड़ने वाली है'. इस वीडियो पर 33 हजार लोगों ने लाइक का बटन दबाया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Expansion: मंत्री बने NCP नेता Chhagan Bhujbal, बदलेगा सियासी समीकरण?