दुल्हन को देखते ही सबके सामने बेखबर होकर ऐसे नाचा दूल्हा, देखकर लड़की को भी आ गया गुस्सा, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट का ध्यान खींचा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी शादी में बड़े ही अजीबोगरीब अंदाज़ में डांस करता नज़र आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुल्हन को देखते ही सबके सामने बेखबर होकर नाचा दूल्हा

Groom Funny Dance: भारत में शादियां बारातियों और घरातियों के अजीबोगरीब और मज़ेदार डांस के बिना शायद ही कभी पूरी होती हैं. इसके बिना तो हर फंक्शन फीका सा लगता है. इन दिनों तो केवल मेहमान ही डांस फ्लोर पर धमाल नहीं मचाते, बल्कि आजकल तो दूल्हा-दुल्हन भी स्टेज पर अपने डांस से धमाल मचा देते हैं. हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट का ध्यान खींचा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी शादी में बड़े ही अजीबोगरीब अंदाज़ में डांस करता नज़र आ रहा है. जिसे देखकर किसी की भी हंसी नहीं रुक रही है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी इस पर जमकर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन के पास पहुंचते ही अजीबोगरीब तरीके से नाचने लगता है. वो दुल्हन को भी साथ में डांस करने के लिए इशारा करता है लेकिन दुल्हन डांस करने से मना कर देती है. फिर भी, दूल्हा पूरी खुशी के साथ अकेले ही डांस करता रहता है और दुल्हन उसका डांस देखकर हंसने लग जाती है.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @vipin.kumar1764 नाम के यूजर ने शेयर किया है और इस वीडियो को अबतक 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 37 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. एक यूजर ने लिखा, "अब समझ आया मेरी शादी क्यों नहीं हो रही ये वाला डांस नहीं आता है " जबकि दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, "नाच ये रहा है ओर शर्म मुझे आ रही है." तीसरे यूजर ने लिखा- मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस ना आए.

ये भी पढ़ें: शादी के Pass बेच रहा है... दूल्हे ने दोस्तों से शादी में गिफ्ट लेने के बजाए की अजीबोगरीब डिमांड, सुनकर हैरान रह गए लोग

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: बिहार में हार....महागठबंधन में रार, क्या बोला विपक्ष? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article