वरमाला के बीच दूल्हे राजा के दोस्तों ने चिल्ला-चिल्लाकर कह दी ऐसी बात, छूट गई दुल्हन की हंसी, मज़ेदार Video वायरल

दूल्हे राजा के दोस्तों ने शादी के मंडप में पहुंचने से पहले वरमाला के दौरान ही हंसी-मजाक का सिलसिला शुरू कर दिया. यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वरमाला की स्टेज पर दोस्तों ने दूल्हे को दिखाया मम्मी का डर, फनी Video वायरल

शादी-ब्याह के घर में हंसी-ठिठोली, साज-सजावट और रूठना-मनाना काफी आम है. सालियां दूल्हे राजा को चिढ़ाती हैं तो वहीं दुल्हनिया के साथ हंसी-मजाक का जिम्मा दूल्हे के भाइयों और दोस्तों का होता है. दूल्हा-दुल्हन की टांग खींचते हुए दोस्तों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. दूल्हे राजा के दोस्तों ने शादी के मंडप में पहुंचने से पहले वरमाला के दौरान ही हंसी-मजाक का सिलसिला शुरू कर दिया. यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है. शादी के फंक्शन्स के मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं.

'मम्मी बुला रही है...'

वायरल वीडियो में दूल्हे राजा के दोस्त वरमाला के दौरान ही टांग खींचना शुरू कर देते हैं. स्टेज पर खड़े दूल्हा-दुल्हन फोटोग्राफर्स को पोज दे रहे होते हैं तभी पीछे खड़े दोस्त दूल्हे को आवाज देने लगते हैं. एक दोस्त पूछता है कि सुमित यहां क्या कर रहे हो, मम्मी बुला रही है. दोस्त यहीं नहीं रुके, इसके बाद पीछे से आवाज आती है, 'यह लड़की कौन है?' इस दौरान फोटोज के लिए पोज कर रहे दूल्हा-दुल्हन का कोई रिएक्शन नहीं आता है. लेकिन दोस्त जब फिर से यही शब्द दोहराते हैं तो दुल्हनिया अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती है और 'यह लड़की कौन है?' सुनते ही हंसने लगती है.

देखें Video:
 

करोड़ों में व्यूज

वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन की टांग खींचते दोस्तों का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 24 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य एक करोड़ यूजर्स के साथ शेयर भी किया है. वीडियो पर लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो पर करीब 10.4 हजार कमेंट्स किए गए हैं.

ये Video भी देखें:




 

Featured Video Of The Day
Yasin Malik Affidavit: Manmohan Singh ने यासीन को बोला था थैंक यू? | EXCLUSIVE Report
Topics mentioned in this article