लड़का मेरा है...कहकर स्टेज पर दूल्हे से लिपटी बुर्का पहनी युवती, दुल्हन का रिएक्शन हुआ वायरल

Viral Instagram Reels: शादी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहने एक महिला स्टेज पर आकर सरेआम दुल्हन के सामने दूल्हे को गले लगाते नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Funny Instagram Reels: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है और दूल्हा-दुल्हन दोनों ही इसे यादगार बनाने के लिए कई तैयारियां करते हैं, लेकिन अगर इस खास दिन पर कोई ऐसा प्रैंक हो जाए, जिससे दुल्हन को तगड़ा झटका लग जाए, तो? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के मंच पर अचानक सब कुछ बदलता नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं, तभी अचानक बुर्का पहने कोई स्टेज पर आता है और बिना कुछ कहे सीधे दूल्हे से लिपट जाता है. यह देखकर वहां मौजूद दुल्हन के चेहरे पर डर और हैरानी साफ झलकती है. वह सन्न रह जाती है और रोने जैसी स्थिति में पहुंच जाती है.

यहां देखें वीडियो

दूल्हे को बुर्का पहने युवती ने लगाया गले (funny wedding prank video)

हालांकि, थोड़ी ही देर में यह रहस्य खुलता है कि बुर्के के अंदर कोई महिला नहीं, बल्कि खुद दूल्हे का दोस्त छिपा है. यह सब एक प्रैंक था. जब दोस्त अपना बुर्का हटाता है और दुल्हन को फूलों का गुलदस्ता देता है, तो दुल्हन की हंसी छूट जाती है और माहौल हल्का-फुल्का हो जाता है. यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र @youknowjpvlogs ने शेयर किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो को 88 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

दुल्हन का रिएक्शन हुआ वायरल (burqa prank viral)

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, दुल्हन को लगा सब कुछ खत्म हो गया. दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, थोड़ी देर और होती तो दुल्हन कोमा में चली जाती. एक और यूजर ने कहा, भगवान ऐसा दोस्त किसी को न दे जो शादी में हार्ट अटैक दिलवा दे. वहीं, एक यूजर ने कहा, अगर मैं होती तो इस दोस्त की शादी कैंसिल करवा देती. इस वीडियो को देख आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. शादी जैसे सीरियस मौके पर भी कैसे प्रैंक से लोगों का दिन बन सकता है, यह वीडियो उसका शानदार उदाहरण है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Mumbai News: कैसे 11वीं में Fail करने वाले छात्र का परिश्रम उसे IIT Roorkee तक ले गया?