दुल्हन के एंट्री डांस में कूद पड़ा दूल्हा, दुल्हनिया के साथ मिलकर जमा दिया रंग, लोग बोले- क्या जबरदस्त एंट्री मारी है

दिलचस्प बात यह है कि दूल्हे ने अपने डांस के साथ दुल्हन की एंट्री में चार चांद लगा दिया. दूल्हा-दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिंदास होकर नाचते दूल्हा दुल्हन का वीडियो वायरल

नाच गाने के बिना शादी-ब्याह में रौनक नहीं आती है. शादियों में आजकल ट्रेडिशनल और मॉडर्न कल्चर के ट्विस्ट देखने को मिलते है. बाराती ही नहीं दूल्हा और दुल्हन भी अपनी शादी में खूब झूमते हैं. इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मौजूदा दौर में ब्राइडल एंट्री का चलन भी काफी बढ़ गया है. लहंगा और गहने में ऊपर से नीचे तक सजी-धजी दुल्हन अपने दूल्हे राजा के लिए डांस करते हुए महफिल में दाखिल होती है. इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक ऐसे ही ब्राइडल एंट्री का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दिलचस्प बात यह है कि दूल्हे ने अपने डांस के साथ दुल्हन की एंट्री में चार चांद लगा दिया. खुशी से झूमते-नाचते दूल्हा-दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.

ब्राइडल एंट्री डांस में कूद पड़ा दूल्हा

वायरल वीडियो में हाथ में गुलाब का फूल लिए 'मेरा पिया घर आया...' गाने पर ठुमके लगाती हुई दुल्हन अपने दूल्हे की तरफ बढ़ती हुई दिखाई देती है. ब्राइडल एंट्री में तब ट्विस्ट आता है जब दूल्हा अपनी जगह पर खड़े होकर दुल्हन का इंतजार करने के बजाए अपनी दुल्हनिया के साथ झूमना शुरू कर देता है. चेहरे पर बड़ी सी स्माइल के साथ दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

देखें Video:
 

'बस यही मोमेंट चाहिए'

इंस्टाग्राम यूजर्स को ब्राइडल एंट्री डांस में दूल्हे के डांस का तड़का काफी पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 45 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. इस वीडियो को 1.9 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक ने किया है और 32 हजार से ज्यादा यूजर्स के साथ शेयर किया है. ब्राइड-ग्रूम के स्पेशल डांस परफॉर्मेंस पर इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "बस यही मोमेंट चाहिए." दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "कॉन्फिडेंस लेवल ऐसा होना चाहिए, बहुत खूब."

ये Video भी देखें:

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article