अपनी सगाई और शादी को लेकर हर कोई एक्साइटेड रहता है. वहीं हम सब जानते हैं कि ज्यादातर लड़कियां इस दिन अपनी एंट्री बेस्ट से बेस्ट चाहती हैं, लेकिन अब एंट्री के मामले में लड़के भी पीछे नहीं रहते. अब वो भी बेस्ट गाने पर एंट्री करते हुए स्टेज तक आ रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें एक दूल्हे ने अपनी शादी के फंक्शन में शानदार एंट्री लेकर सभी का दिल जीत लिया और दिखा दिया कि सिर्फ लड़कियां ही नहीं, बल्कि लड़के भी कमाल की एंट्री लेकर सबको हैरान कर सकते हैं.
सलमान खान के गाने पर एंट्री
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी के बाद हुए रिसेप्शन में दुल्हे ने डांस करते हुए दमदार एंट्री ली है. उन्होंने एंट्री अकेले नहीं, बल्कि कई डांसर के साथ ली है, जिन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है और खुद काले रंग के सूट में है. बता दें कि, दूल्हे ने 'पांडेजी सीटी' गाने पर एंट्री ली है, जो 'दबंग 2' फिल्म का है. ये गाना मलाइका अरोड़ा और भाईजान सलमान खान पर फिल्माया गया है.
जब आप वीडियो देखेंगे तो समझ जाएंगे कि, डांस की काफी अच्छे से प्रैक्टिस की गई है और दूल्हा अपनी एंट्री को लेकर सीरियस था. पुलिस की वर्दी पहने डांसर में महिला और पुरुष दोनों है और सभी तालमेल के साथ डांस कर रहे हैं. यही नहीं फंक्शन में आए मेहमान उनकी एंट्री को काफी एंजॉय कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
बता दें कि, यह कमाल का वीडियो thisisnikunjgupta नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को 19 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और 4 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, जिन-जिन लोगों ने यह वीडियो देखा उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक महिला यूजर ने लिखा, 'मेरे वाले पति को भी ऐसी एंट्री करके आना चाहिए', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये तो बहुत क्रेजी हो गया है'. वहीं वीडियो देखकर कई लड़कियों ने कहा, 'हमें भी ऐसा लड़का चाहिए'.
वीडियो पर भर-भर के प्यार लुटा रहे हैं लोग
बताया जा रहा है कि, जिस शख्स ने इस वीडियो को शेयर किया है, उनका नाम 'Nikunj Gupta' है और हाल ही में उनकी शादी हुई है. यह उनके रिसेप्शन का वीडियो था, जिसमें वह डांस करते हुए आए थे. हालांकि, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के डांस की कई वीडियो भी शेयर की है जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है.
ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका