फूलों का तो सबने देखा, क्या कभी देखा है दूल्हे का लाइट वाला सेहरा? वायरल Video देख लोग शॉक्ड, बोले- क्या टेक्नोलॉजी है

शादी में दूल्हे के सिर पर लगा सेहरा उसकी शान होता है, लेकिन इस दूल्हे का सेहरा तो अब तक सबसे अलग सेहरा है. देखें वीडियो

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हे का लाइट वाला सेहरा, देख हैरान रह गए लोग

'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है' यह गाना तो आपने सुना ही होगा. दुल्हन का तो पता नहीं, लेकिन दूल्हे का यह सेहरा जरूर सुहाना लगता है. आपने अब तक फूलों और कलंगी वाला ही दूल्हे का सेहरा देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने लाइट वाला सेहरा देखा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद शायद आपके मन भी लाइट वाला सेहरा लेने की होड़ मच जाए. मंडप पर दूल्हा लाइट वाला सेहरा पहनकर बैठा है. वायरल वीडियो में सबका ध्यान दूल्हे के लाइट वाले सेहरे पर ही जा रहा है और कमेंट बॉक्स मजेदार कमेंट्स से भर चुका है.

लाइट से जगमगा रहा दूल्हे का सेहरा (Groom Lighting Sehra)
वीडियो में आप देखेंगे कि नीले रंग का सूट-बूट पहने दूल्हे राजा मंडप में बैठे हुए हैं और उसके आसपास घरवाले और रिश्तेदार बैठे हैं. मंडप पर मौजूद एक शख्स ने दूल्हे राजा के लाइट वाले सेहरे को नजदीक से कवर किया है. क्रीम रंग के सेहरे के टॉप पर एक बैटरी इंस्टॉल है, जिससे सेहरे के अगले हिस्से में लगी लाइट टिमटिमा रही हैं. दूल्हे राजा के लाइट वाले सेहरे को सोशल मीडिया पर खूब अटेंशन मिल रहा है. इस पर लोग क्या-क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं. पहले आपको बता दें इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स (Groom Lighting Sehra Viral Video)

लाइट वाले सेहरे पर एक यूजर ने लिखा है, 'टेक्नोलॉजिया'. दूसरा यूजर लिखता है, 'लगता है भाई इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है'. तीसरे ने लिखा है, 'ये टैलेंट भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए'. चौथा लिखता है, 'यह लाइट हम बचपन में अपनी साइकिल में लगाते थे'. एक और लिखता है, 'ऐसा ही होता है, जब बच्चों की कम उम्र में शादी करते हैं'. अब लोग दूल्हे के लाइट वाले सेहरे पर ऐसे ही मजेदार कमेंट पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स लाफिंग इमोजी से भरा पड़ा है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में परिवार ने गौ माता से करवाया गृह प्रवेश, महिलाओं ने की पूजा, यूजर्स बोले- ऐसे ही संस्कृति जिंदा रखें

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
US Student Visa में बदलवा से भारतीय छात्रों पर कितना असर? Viral Doshi से समझें