भोजपुरी गाने पर दुल्हन की बहन के साथ दूल्हे 'राजा' ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, मच गया हल्ला

वीडियो में दुल्हन की बहन अपने जीजा जी यानि की दूल्हे 'मियां' के साथ स्टेज पर ताल से ताल मिलाती नजर आ रही है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bride Groom Video: शादी का सीजन हो या ना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वेडिंग फंक्शन से जुड़े वीडियो सामने आते ही रहते हैं. इस मौके पर डांस के तड़के के बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है. शादियों में नाच-गाना मस्ती अपने पूरे शबाब पर होती हैं. जहां एक ओर दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री दिल छू जाती है. वहीं कई बार नाते-रिश्तेदार अपने अंदाज से महफिल सजा देते हैं. वायरल होते ये वीडियो कभी दिल को छू जाते हैं, तो कभी कुछ वीडियो थिरकने को मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. वीडियो में दुल्हन की बहन अपने जीजा जी यानि की दूल्हे 'मियां' के साथ स्टेज पर ताल से ताल मिलाती नजर आ रही है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह जयमाला होते ही दूल्हे 'राजा' अपनी साली साहिबा संग स्टेज पर ठुमके लगाने लगते हैं. भोजपुरी गाने पर दोनों एक-दूसरे को डांस में टक्कर देते नजर आते हैं. इस बीच एक शख्स आता है और वो दुल्हन को मैरिज चेयर से उठाकर डांस के लिए ले जाता है, जिसके बाद दुल्हन भी जीजा-साली के साथ डांस में बिजी हो जाती है. बताया जा रहा है कि, शख्स दूल्हे का भाई है. जब दूल्हे 'राजा' साली के साथ डांस में बिजी नजर आते हैं, तो देवर अपनी भाभी के साथ धमाकेदार डांस करने लगता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'दूल्हे को साली के साथ डांस करता देख दुल्हन भी स्टेज पर किसी और के साथ डांस करने लगी.' 2 मिनट 36 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख 90 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें: Milind Deora ने बताया मुंबई उनके लिए कैसी है ? | NDTV Poll Curry With Kunal Vijayakar

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी