दूल्हे ने सास और मां के साथ किया गजब डांस, लगाए जबरदस्त ठुमके, लड़कियां बोलीं- काश, सबको मिले ऐसा पति... - देखें Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा स्टेज पर अपनी सास और अपनी मां के साथ डांस कर रहा है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दूल्हे ने सास और मां के साथ किया गजब डांस, लगाए जबरदस्त ठुमके

शादियों में आपने अक्सर देखा होगा कि दुल्हन अपनी मां या बहनों के साथ डांस करते हुए नजर आती है और दूल्हे अपने दोस्तों के साथ डांस करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी दूल्हे को अपनी सास के साथ शादी में डांस करते हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो ये वीडियो देखने के बाद आप भी इस दूल्हे की तारीफ करेंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा स्टेज पर अपनी सास और अपनी मां के साथ डांस कर रहा है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

ये वीडियो अटलांटा स्थित डिजिटल कंटेंट क्रिएटर जूली पटेल ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि यह वीडियो उनके रिसेप्शन का है और गाने पर डांस करने वाला शख्स उनका पति शाहिल है. उन्होंने कहा कि यह शाहिल का आइडिया था कि वह इस गाने पर अपनी दोनों मांओं के साथ डांस करें. वीडियो में शाहिल 1998 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है के लोकप्रिय गीत लड़की बड़ी अंजानी है पर अपनी मां और सांस के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहा है.

देखें Video:

Advertisement

ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सुंदर." दूसरे यूजर ने लिखा, "कितना प्यारा." तीसरे ने लिखा, "वाओ. बहुत खूबसूरत. काश मैं भी ऐसे नाच पाऊं अपने बेटे की शादी मैं.” कुछ ने लिखा, "काश मेरे होने वाले पति भी ऐसा करते."

Advertisement

इस हिट गाने को अलका याज्ञनिक और कुमार शानू ने गाया था. इसे संगीतकार जोड़ी जतिन और ललित ने संगीतबद्ध किया था. गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahila Samriddhi Yojana: 2500 रु महीना, Delhi की किन महिलाओं को नहीं मिलेंगे? जानें सारी शर्तें