VIDEO: दुल्हन के सामने भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाने लगा दूल्हा, लोगों ने कहा 'पंख कटने से पहले आखिरी बार फड़फड़ाता परिंदा'

Wedding Dance Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कमाल का वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें घराती-बाराती नहीं, बल्कि दूल्हे 'मियां' स्टेज पर जबरदस्त डांस से गर्दा उड़ाते नजर आ रहे हैं, इस दौरान दुल्हन के एक्सप्रेशन देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुल्हन को देख खुशी से उतावला हुआ दूल्हा, स्टेज पर ही उचक-उचक कर करने लगा डांस

Groom Dance On Bhojpuri Song Infront Of Bride: इंटरनेट पर सबसे ज्यादा शादी फंक्शन से जुड़े वीडियोज देखे और शेयर किए जाते हैं और अगर वीडियो डांस से जुड़ा हो तो क्या कहने. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें घराती-बाराती नहीं, बल्कि दूल्हे 'मियां' स्टेज पर जबरदस्त डांस से गर्दा उड़ाते नजर आ रहे हैं, इस दौरान दुल्हन के एक्सप्रेशन देखने लायक है. 

यहां देखें वीडियो

इस मजेदार वीडियो में दूल्हे को स्टेज पर मस्ती से झूमते देखा जा रहा है. दूल्हा-दुल्हन का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, भोजपुरी गाना बजते ही दूल्हे पर डांस का बुखार चढ़ जाता है और भी वह अपने जबरदस्त से गर्दा उड़ा देता है. दूल्हे को इस तरह डांस करते देखकर दुल्हन की हंसी छूट पड़ती है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दूल्हा-दुल्हन का ये डांस वीडियो @HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'दूल्हे की खुशी तो एकदम देखने लायक है.' महज 45 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 28 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो देख चुके लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'चेहरे पर पड़ी झुर्रियां बता रही हैं कि उसने इस दिन के लिए कितने पापड़ बेले हैं. खुश तो होगा ही.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पंख कटने से पहले आखिरी बार फड़फड़ाता परिंदा.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मेकअप धोने के बाद खुशी देखने लायक होगी.'
 

Advertisement

ये भी देखें- सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter