पोते ने मज़ाक में बोला- 'यह मेरा और मेरे पापा का घर है', दादी ने गुस्से में दे डाला ऐसा जवाब - देखें मज़ेदार Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर दादी-पोते (Grandmother-Grandson) का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. पोते ने मजाक-मजाक में कह दिया कि यह उसके और पापा का घर है, तो दादी गुस्सा गईं और शानदार अंदाज में जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पोते ने मज़ाक में बोला- 'यह मेरा और मेरे पापा का घर है', दादी से मिला ऐसा जवाब - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर दादी-पोते (Grandmother-Grandson) का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. पोते ने मजाक-मजाक में कह दिया कि यह उसके और पापा का घर है, तो दादी गुस्सा गईं और ऐसा जवाब दिया, जिसको सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कान आने की पूरी गारंटी है. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

वीडियो में पोता कहता है, 'दादी आपको पता है कि मैं आपका पोता हूं.' फिर दादी कहती हैं, 'वो तो मुझे पता है, लेकिन चाहता क्या है.' फिर वो कहता है, 'यह मेरा घर है आपको पता है?' फिर दादी कहती है- 'तेरा कहां से आ गया घर, यह मेरा है, मैंने बनाया है घर. चाहू तो अभी बाहर खड़ा कर दूं मां-बेटा को.' फिर वो कहता है, 'यह मेरे पापा का घर है.' फिर वो कहती हैं, 'पापा तो बाद में आया न. बनाया तो मैंने है. घर मेरा है, मेरा है, मेरा है. जाओ तुम यहां से' पोता कहता है, 'कहां जाएंगे हम दादी?' तो दादी कहती हैं, 'बस तो फिर घर में पड़े रहो.'

देखें Video:

इस वीडियो को 22 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 90 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने दादी की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'बिंदास दादी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपकी दादी को देखकर मुझे मेरी दादी की याद आ गई.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'दादी बहुत क्यूट है. आपने शानदार वीडियो बनाया है.'

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’