आज देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देशवासी गर्व के साथ इस दिन को यादगार बना रहे हैं. वर्तमान में देश के सभी लोग अपने घर में तिरंगा लगा रहे हैं. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है. इसी बीच देश के जानेमाने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग दंपति घर की छत पर तिरंगा फहरा रहे हैं. इस तिरंगे के साथ दादी मां सम्मान दिखा रही हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है.
देखें वायरल तस्वीर
आनंद महिंद्रा ने इस तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि “अगर आप कभी सोच रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस पर इतना हंगामा क्यों है, तो बस इन दो लोगों से पूछिए. वे इसे किसी भी व्याख्यान से बेहतर तरीके से समझाएंगे. जय हिंद.”
ये तस्वीर लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूज़र्स बहुत ही ज़्यादा प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस तस्वीर पर 1 लाख 36 हज़ार लोगों ने लाइक किया है, वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यही हमारा असली हिन्दुस्तान है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- देश बदल रहा है.
वीडियो देखें- Watch: स्वतंत्रता दिवस पर धरती से 30 किमी ऊपर फहराया तिरंगा