Elderly Woman Dance Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक उम्रदराज़ महिला यानी दादी मां, ऐश्वर्या राय के फेमस गाने 'कजरा रे' पर दिल खोलकर डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो न सिर्फ दिल जीत रहा है, बल्कि यह एक मजबूत संदेश भी दे रहा है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, अगर दिल जवान हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी मां पारंपरिक साड़ी में बेहद ग्रेस और आत्मविश्वास के साथ डांस कर रही हैं. उनके कमाल के एक्सप्रेशंस और मूव्स से जुड़ा यह परफॉर्मेंस देखने वालों को मुस्कुरा देने पर मजबूर कर रहा है.
यहां देखें वीडियो
'कजरा रे' पर दादी ने किया एकदम धांसू डांस (dadi dance on kajra re kajra re song)
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो shubhambajpai_02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 2 दिन पहले शेयर किए गए इस दिल छू लेने वाले वीडियो को अब तक 77 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग बुजुर्ग महिला की एनर्जी और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. कुछ ने लिखा, ऐश्वर्या भी शरमा जाएं इतनी ग्रेसफुल परफॉर्मेंस देखकर. वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा, यह वीडियो मोटिवेशन है हर उस इंसान के लिए जो सोचता है कि अब कुछ नया करने की उम्र नहीं रही.
अम्मा ने तो धमाल मचा दिया.. (dadi dance reel)
यह पहली बार नहीं है जब किसी सीनियर सिटिजन का ऐसा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर इस तरह वायरल हुआ हो. बीते कुछ महीनों में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें बुजुर्ग अपनी कला और ऊर्जा से सोशल मीडिया पर छा गए हैं. ऐसे कंटेंट यह साबित करते हैं कि सोशल मीडिया सिर्फ युवाओं के लिए नहीं, बल्कि हर उम्र के लोगों के लिए एक मंच बन चुका है. दादी मां का यह डांस वीडियो कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन गया है. लोग इसे अपने घर के बड़ों को दिखाकर उन्हें भी एक्टिव और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी