बिल्ली के बर्थडे पर हुआ ग्रैंड सेलिब्रेशन, वीडियो देख आप भी कहेंगे- भाई वाह!

वह उन्हें प्यार से नहलाते-धुलाते हैं, उनके बाल संवारते हैं और उनके खास दिनों को सेलिब्रेट भी करते हैं. सोशल मीडिया पर एक पेट लवर का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की अपने पालतू बिल्ली का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बहुत से लोग हैं जो अपने घरों में जानवरों को पालना पसंद करते हैं. कुछ लोग अपने पेट्स के साथ सोते- जागते और खाते-पीते भी हैं. वह अपने पेट्स को अपने परिवार या बच्चे की तरह ही समझते हैं. वह उन्हें प्यार से नहलाते-धुलाते हैं, उनके बाल संवारते हैं और उनके खास दिनों को सेलिब्रेट भी करते हैं. सोशल मीडिया पर एक पेट लवर का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की अपने पालतू बिल्ली का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही है.

A post shared by Cats of Instagram (@cats_of_instagram)

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में दो लड़कियों को किसी के बर्थडे के लिए फुल एक्साइटमेंट के साथ तैयारियां करते देखा जा सकता है. ये लड़कियां पिंक और व्हाइट कलर के बैलून्स लगाती हैं, लाइट्स और कर्टेन्स के साथ रूम को डेकोरेट किया जाता है. माहौल देख ऐसा लगता है कि किसी को उसके बर्थडे पर जबरदस्त सरप्राइज देने की तैयारी चल रही है. लेकिन वीडियो को आगे देख हैरानी होती है, ये सरप्राइज किसी इंसान के लिए नहीं बल्कि एक बिल्ली के लिए है. ये लोग अपनी प्यारी पालतू बिल्ली का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते हैं. बिल्ली भी फुल एन्जॉय करते हुए अपने आसन पर जाकर बैठ जाती है. इसके बाद बिल्ली पर स्पार्कल्स बरसाए जाते हैं, बिल्ली इन पलों को खूब एन्जॉय करत है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर 15 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं, वहीं यूजर्स दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मुझे लगता है, बिल्ली को खाना ज्यादा पसंद आता. वहीं एक यूजर ने लिखा, ये कितना अच्छा तरीका है, बहुत ही प्यारा. 

Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?