महिला टूरिस्ट के बाल पकड़े हुआ था गोरिल्ला, तभी लुढ़ककर आई पार्टनर ने सरेआम जड़ दिया थप्पड़, देख लोग बोले- बीवी से पंगा नहीं

Gorilla Cute Fight Video: वीडियो में एक नर गोरिल्ला महिला टूरिस्ट के बाल खींचता नजर आ रहा है. इसके अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'जंगल का ड्रामा', यूजर्स बोले- बीवी तो बीवी होती है

Gorilla pulls woman hair video: इंटरनेट की दुनिया में कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करते, बल्कि दिल को भी छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें दो गोरिल्ला, एक महिला टूरिस्ट और 'पत्नी वाला गुस्सा' सब कुछ एक साथ दिखाई दे रहा है. इस क्लिप को देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है.

गोरिल्ला ने खींचे महिला टूरिस्ट के बाल (gorilla pulls woman hair video)

वीडियो की शुरुआत होती है एक महिला टूरिस्ट ग्रुप से, जो युगांडा के जंगलों में बैठी होती है, तभी एक नर गोरिल्ला धीरे से आता है और महिला के बाल खींच लेता है. महिला थोड़ी चौंकती है, लेकिन तभी एंट्री होती है एक गुस्से से भरी मादा गोरिल्ला की. वह जमीन पर लुढ़कते हुए वहां पहुंचती है और बाल खींचने वाले नर गोरिल्ला को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है.

यहां देखें वीडियो

मादा गोरिल्ला ने बाल खींचने पर पति को जड़ दिया थप्पड़ (gorilla fight cute video)

मादा गोरिल्ला न सिर्फ उसे थप्पड़ मारती है, बल्कि खींचते हुए वहां से दूर ले जाती है, जैसे कह रही हो, 'तू आया किससे बात करने था?' ये पूरा नजारा इतना मजेदार था कि महिला और बाकी टूरिस्ट्स हंसने लगते हैं. इस वीडियो को सबसे पहले @mountain_gorillas_ नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया, जो युगांडा की माउंटेन गोरिल्ला कम्युनिटी से जुड़ा हुआ है. अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

गोरिल्ला की सरेआम कुटाई (Gorilla slapped by female gorilla)

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने इसे पत्नी वाला बिहेवियर कहा तो किसी ने लिखा, उसने कहा होगा...पब्लिक में शर्मिंदा मत करो मुझे. एक यूजर ने लिखा, ये बीवी की एंट्री तो किसी फिल्म की क्लाइमैक्स से कम नहीं थी. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इंसान और जानवरों की भावनाएं बहुत हद तक मिलती-जुलती हैं. प्यार, गुस्सा, जलन और तकरार...यह सब सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: ‘अवैध घुसपैठ’: सरकार है गंभीर या केवल चुनावी तीर? NDTV Cafe | Tejashwi Yadav