Google मैप यूज करते हैं तो हो जाए सावधान, इस रास्ते आए तो भटक जाओगे, देखें वायरल साइनबोर्ड

हाल ही में कोडागु जिले स्थानीय लोगों ने गूगल मैप के गलत रास्ता बताने की समस्या को लेकर एक मजेदार साइनबोर्ड लगा दिया, जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Google Maps Issue Viral Photo: आप में से ऐसे कई लोग होंगे, जो नई या अनजान लोकेशन पर पहुंचने के लिए ऑनलाइन मैप गूगल मैप की मदद लेते ही होंगे. रास्तों को बताने के साथ-साथ ट्रैफिक अपडेट के लिए भी गूगल मैप्स की मदद ली जाती है, लेकिन कई बार गूगल मैप्स पर आंख बंद करके भरोसा करना आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. कई बार टेक्निकल गड़बड़ी के चक्कर में भी लोग गलत रास्तों पर पहुंच चुके हैं. हाल ही में इसका समाधान निकालते हुए कुछ लोगों ने ऐसा इलाज निकाला, जिसे लेकर इंटरनेट पर चर्चा शुरू हो गई.

गूगल ने बताया गलत रास्ता (Google Maps Wrong Directions)

हाल ही में कर्नाटक के कोडागु जिले स्थानीय लोगों ने गूगल मैप के गलत रास्ता बताने की समस्या को लेकर एक मजेदार साइनबोर्ड लगा दिया, जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, गूगल की नेविगेशन गलती के बारे में चेतावनी देते हुए कोडागु जिले में स्थानीय लोगों ने एक टेम्परेरी साइनबोर्ड लगा दिया है, जिसकी मदद से यात्री क्लब महिंद्रा रिसॉर्ट तक पहुंचने के लिए एक अलग रास्ता अपना सकते हैं. इस बोर्ड पर लिखा है, गूगल गलत है. यह सड़क क्लब महिंद्रा की ओर नहीं जाती है.

यहां देखें पोस्ट

गूगल पर लोगों ने निकाली भड़ास (Google Is Wrong)

X पर इस बोर्ड की तस्वीर को @KodaguConnect नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि, अक्सर गूगल सैटेलाइट लोकेशन की गड़बड़ी की वजह से लोग गूगल मैप का इस्तेमाल करते हुए यहां आ जाते हैं. कहा जा रहा है कि, अक्सर यात्री रास्ता भटक जाते हैं और फिर सही रास्ता लोगों ने पूछने लगते हैं. स्थानीय लोग इस बात से परेशान हो चुके थे. ऐसे में उन्होंने ये तरकीब लगाकर लोगों को सही रास्ता बताने की कोशिश की. 14 मार्च को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 47 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, खासतौर पर हिल स्टेशनों और पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा करते समय गूगल मैप पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, बिल्कुल सच. गूगल मैप हमेशा सही नहीं होते, पिछले सप्ताह मेरी बहन सकलेशपुरा गई थी, उसने गूगल मैप्स फॉलो किया, जिस वजह उन्हें रास्ता नहीं मिला और कार खराब सड़क में फंस गई.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour