Google Doodle Game: दुनिया का सबसे बड़ा वेब सर्च इंजन गूगल अपनी अनोखी एक्टिविटिज के लिए भी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचता है. गूगल दुनियाभर में खास मौके पर अट्रैक्टिव डूडल पेश करता रहता है. अब गूगल ने नए साल 2025 के जनवरी के आखिरी हाफ मून को सेलिब्रेट किया है और साथ ही एक मिनी गेम भी लॉन्च किया है. गूगल डूडल के इस मिनी गेम को आप होम पेज पर जाकर देख सकते हैं. इसकी थीम जियोग्रॉफिकल है, जो एंटरटेन करने के साथ-साथ चंद्रमा के बारे में गहन जानकारियां भी देता है. ऐसे में आज 23 जनवरी को गूगल ने डूडल को एक मिनीगेम में पेश किया है, जिसका कोई भी लुत्फ उठा सकता है.
गेम के फीचर्स और खासियत (Google Doodle Half Moon Mini Game)
दरअसल, गूगल डूडल की इस मिनी मून गेम में चंद्रमा चक्र यानि ल्यूनर साइकिल के अलग-अलग चरणों को एक साथ मिलाने का चैंलेंज दिया गया है. सही मिलान करने पर खेलने वालों को प्वाइंट्स भी मिलेंगे. गूगल डूडल की इस मिनी मून गेम का सबसे बड़ा चैलेंज जनवरी को हाफ मून को हराना है. गौरतलब है कि जीतने वाले को खास इनाम भी मिल सकता है. इनाम के नाम पर कई लोग इस गेम का लुत्फ भी उठा रहे हैं और इसे जमकर खेल रहे हैं.
कैसे खेलें गूगल डूडल की मिनी मून गेम (January Half Moon Mini Game)
बता दें, जनवरी को वुल्फ मून का महीना माना जाता है, यह नाम उन भेड़ियों से प्रेरित है, जो सर्दियों की रातों में अपनी आवाज़ से सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. ऐसे में गूगल ने मिनी गेम में इसे बड़ी ही समझदारी के साथ जोड़ा है. इसमें खेलने वालों को पैक में शामिल करने का न्योता दिया जाता है, इसके बाद खिलाड़ी नए-नए बोर्ड्स बना सकते हैं. इसी के साथ इस गेम में बिग बॉस की तरह चार वाइल्डकार्ड्स की एंट्री कर सकते हैं. गेम का शौक रखने वालों के लिए गूगल डूडल का मिनी मून गेम किसी रोलर कोस्टर राइड के रोमांच से कम नहीं है.
गूगल ने डूडल पर पेश किया जनवरी के हाफ मून पर मिनी गेम, जानें क्या है खासियत और कैसे खेलें?
गूगल डूडल की इस मिनी मून गेम में चंद्रमा चक्र यानि ल्यूनर साइकिल के अलग-अलग चरणों को एक साथ मिलाने का चैंलेंज दिया गया है. सही मिलान करने पर खेलने वालों को प्वाइंट्स भी मिलेंगे.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
गूगल ने डूडल पर पेश किया जनवरी के हाफ मून पर मिनी गेम
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War
Topics mentioned in this article