India Women vs Australia Women Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ पूरे देश में जश्न का माहौल है. भारतीय क्रिकेट फैंस सहित अन्य देशों के फैन भी महिला टीम के फैन के हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सबने टीम इंडिया को बधाई दी है. इसके अलावा गूगल ने खास डूडल बनाकर ऐसतिहासिक जीत को सेलिब्रेट किया है. दरअसल, जैसे ही आप गूगत पर "भारतीय महिला टीम" सर्च करेंगे तो आपको सेलिब्रेशन दिखेगा.
सर्च करें या फिर दिए गए इस लिंक पर क्लिक करें.
भारतीय टीम को 75 रनों का टारगेट मिला था जिसे भारतीय महिला टीम ने 19वें ओवर में हासिल करके ऐतिसाहिक जीत हासिल कर ली . भारत दूसरी पारी में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) 38 रन बनाकर नाबाद रही तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 12 रन बनाए. इससे पहले भारतीय महिला गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला था जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 219 और दूसरी पारी में 261 रन ही बना सकी थी. इस मैच में स्नेह राणा(Sneh Rana) ने 7 विकेट लेने में सफल रही. स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, भारतीय महिला बैटरों ने भी टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की. (SCORECARD)
इस मैच के बाद कई क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को बधाई दी है. विरेंद्र सहवाग ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा- वाकई में आप सभी ने कमाल किया है.
देखें ट्वीट
विरेंद्र सहवाग समेत देश के कई क्रिकेटरों ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा है- यह जीत ऐतिहासिक है. इस जीत के साथ इतिहास रचा गया है. देश की बेटियों ने बहुत ही ज्यादा मेहनत की है.