लोग स्मगलिंग के लिए एक से बढ़कर एक तरीका अपनाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. मगर तमाम कोशिशों के बावजूद कस्टम अधिकारियों की नज़रों से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. अभी हाल ही में तेलंगाना में कस्टम डिपार्टमेंट ने अधिकारियों ने एक ऐसे यात्री को दबोचा, जो बुर्के में गोल्ड छिपाकर उसकी तस्करी कर रहा था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस बुर्के में बेहद शानदार कारिगरी की गई, मगर मशीन ने धोखा दे दिया और चोरी पकड़ी गई.
देखें वायरल वीडियो
इस वायरल हो रहे वीडियो को हैदराबाद कस्टम (@hydcus) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करने के साथ-साथ उन्होंने जानकारी दी कि 18.18 लाख रुपये का सोना पकड़ा. यात्री दुबई से फ्लाइट संख्या FZ-439 से पहुंचा था. उसने मोतियों की शक्ल में गोल्ड को बुर्के पर जड़ा गया था. यात्री को अरेस्ट कर लिया गया है और उसपर सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच चल रही है.
ये वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको लगेगा कि इस देश में एक से बढ़कर एक जुगाड़ु लोग मौजूद हैं.
देखें वीडियो- महाशिवरात्रि पर ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट ने 23,000 रुद्राक्ष की मदद से रेत पर बनाई भगवान शिव की आकृति