जब सिर्फ 113 रुपये में मिलता था 11.66 ग्राम सोना, दादा-नाना के जमाने का बिल हो रहा वायरल

एक जमाने में सिर्फ 113 रुपये में 11.66 ग्राम सोना मिलता था. उस दौर का एक बिल सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
113 रुपए में कभी मिलता था 11 ग्राम सोना, वायरल बिल देख खुली की खुली रह जाएंगी आंखें

Old Gold Bill 1959: शादी-ब्याह, दीवाली, अक्षय तृतीया से लेकर एनिवर्सरी और बर्थडे जैसे मौकों पर सोने की खरीदारी की जाती है. कुछ लोगों को सोने से बहुत प्यार होता है. कोई भी मौका हो वह कुछ न कुछ सोने का खरीद ही लेते हैं. पहले के मुकाबले सोने की कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद लोगों में खरीदारी का जोश बरकरार है. कई लोग ऐसे भी हैं, जो कभी भी सोना (gold) से संतुष्ट नहीं होते हैं, क्योंकि उनमें हमेशा और सोना खरीदने की ललक रहती है. ऐसे लोगों से अगर कोई कह दे कि एक जमाने में सिर्फ 113 रुपये में 11.66 ग्राम सोना मिलता था, तो शायद वह उसी जमाने में जाना चाहेंगे. हालांकि, जिस दौर में सोने की कीमत इतनी कम थी, तब लोगों की आय भी मौजूदा दौर के तुलना में काफी सीमित थी.

113 रुपये में 116 ग्राम सोना (gold bill viral)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों सोने की खरीददारी का एक बहुत पुराना बिल वायरल हो रहा है. बिल की वायरल तस्वीर के मुताबिक, 11.66 ग्राम सोने की कीमत महज 113 रुपये है. एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, वायरल बिल 1959 का है, जब 11.66 ग्राम सोना सिर्फ 113 रुपये का था. पोस्ट में इतने ही सोने की मौजूदा कीमत 70 से 75 हजार तक बताई गई है. महज 113 रुपये में सोना के बिल की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है. कई यूजर्स पुराने दौर में सोने की इतनी कम कीमत रहने के बारे में जान कर हैरान हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'वक्त तेजी से आगे बढ़ रहा है' (Viral gold bill of 1959)

महज दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर सोने के पुराने बिल की शेयर की गई तस्वीर वायरल हो गई है. 'जिंदगी गुलजार है' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 69 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इंस्टाग्राम यूजर्स वायरल पोस्ट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "वक्त तेजी से आगे बढ़ रहा है." दूसरे यूजर ने लिखा, "उस समय में वह लोगों की आय के हिसाब से तब भी महंगा रहा होगा. लोगों की तनख्वाह बहुत कम होती थी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "उस वक्त लोगों की तनख्वाह भी 40 रुपये महीना हुआ करती थी."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?