Godzilla vs Kong Trailer के आते ही आई Funny Memes की बाढ़, लोग बोले- अंत में होगी कोरोना वायरस की जीत

हॉलीवुड की सबसे फेमस मॉन्स्टर्स की फिल्म गॉडजिला vs कॉन्ग का ट्रेलर (Godzilla vs Kong Trailer) लम्बे इंतजार के बाद आ चुका है. इस बार ये दोनों बड़े पर्दे पर एक दूसरे से लड़ते नज़र आएंगे. फिल्म का ट्रेलर आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Godzilla vs Kong Trailer के आते ही आई Funny Memes की बाढ़

हॉलीवुड की सबसे फेमस मॉन्स्टर्स की फिल्म गॉडजिला vs कॉन्ग का ट्रेलर (Godzilla vs Kong Trailer) लम्बे इंतजार के बाद आ चुका है. इस बार ये दोनों बड़े पर्दे पर एक दूसरे से लड़ते नज़र आएंगे. फिल्म का ट्रेलर आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. ट्रेलर देखकर आपको ये अंदाजा लग जाएगा कि ये फिल्म बहुत धमाल मचाने वाली है. 2 मिनट 24 सेकें के इस ट्रेलर में दो भयानक राक्षसों के बीच की जबरदस्त लड़ाई की झलक दिखाई गई है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने मजेदार रिएक्शन देने शुरु कर दिए हैं.

देखें Trailer:

सोशल मीडिया पर #GodzillaVsKong का लंबे समय से प्रतीक्षित ऑफिशयल ट्रेलर शेयर किया गया है.  जिसके साथ कैप्शन लिखा है, “महापुरूष टकराएंगे. जो अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस जबरदस्त ट्रेलर को देखकर सभी काफी एक्सिटेड हैं और फिल्म को जल्दी रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स इस ट्रेलर को देखने के बाद मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि कुछ ने यह भी सुझाव दिया है कि अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स, जिनकी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति ऑनलाइन वायरल हुई थी, GodzillaVsKong के बीच लड़ाई का समापन करेंगे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article