4 करोड़ से ज्यादा रुपए के नोटों और सोने से की गई माता के मंदिर की सजावट, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप

मंदिर में देवी मां की मूर्ति को और मंदिर की दीवारों को नए नोटों से सजाया गया. इस दौरान मां और मंदिर को चढ़ावे के रूप में मिली नए करेंसी नोटों के 4,44,44,444 रुपयों (4 करोड़ 44 लाख 44 हजार 444 रुपयों) से भव्य रूप से सजाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
4 करोड़ से ज्यादा रुपए के नोटों और सोने से की गई माता के मंदिर की सजावट
तेलंगाना:

नवरात्रि और दुर्गा पूजा के मौके पर देशभर में भव्य तरीके से माता के मंदिरों की सजावट की जाती है. ऐसे में तेलंगाना में कन्यका परमेश्वरी देवी मां की भक्ति में लोग रुपये, सोना, चांदी जैसे तरह तरह की चीजें चढ़ावे के तौर पर देते हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है, लेकिन इस बार की सजावट ने लोगों को हैरान कर दिया है. तेलंगाना के महबूबनगर जिला केंद्र स्थित कन्यका परमेश्वरी देवी की मंदिर में नवरात्रि के पांचवे दिन माता को महालक्ष्मी देवी के रूप में सजाया गया.

देखें Photos:

मंदिर में देवी मां की मूर्ति को और मंदिर की दीवारों को नए नोटों से सजाया गया, मंदिर की दीवार पर लटकटे नए नए नोटों से मंदिर परिसर की भव्यता देखते ही बन रही है. इस दौरान मां और मंदिर को चढ़ावे के रूप में मिली नए करेंसी नोटों के 4,44,44,444 रुपयों (4 करोड़ 44 लाख 44 हजार 444 रुपयों) से भव्य रूप से सजाया गया है. जिसमें 2000रु, 500रु, 200रु, 100रु, 50रु, 10रु के नए करेंसी नोट हैं.

मंदिर के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया, "सजावट में इस्तेमाल की गई नकदी, सोना और चांदी की कीमत 4 करोड़ रुपए है." कन्यका परमेश्वरी देवी की मंदिरों की सजावट देखने वाले लोग इसकी भव्यता देखकर हैरान हो रहे हैं. बता दें कि यहां मंदिर में हर साल लाखों रुपयों का चढ़ावा होता है और इन्हीं रुपयों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाता है.

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Controversy: फिलहाल तो कानून टल गया है कब तक रहेगी ईरान की महिलाओं को राहत? | NDTV Duniya