अनूठी कलाकृति : कॉफी पर उकेरी गणेश की तस्वीर

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

नई दिल्ली : यूरोप की मशहूर लैटे आर्टिस्ट एस्थर मासदम ने इंडिया आर्ट फेयर 2015 में हिस्सा लिया। दिल्ली के ली मेरिडियन में उन्होंने विजुअल आर्टिस्ट सोहन जाखर के साथ जुगलबंदी भी की।

सोहन जाखर ने आर्ट फ़ेयर में कॉफ़ी के इस्तेमाल से परंपरागत कला का हुनर दिखाया। एस्थर ने सोहन के डिजायन को कॉफी पर उतारा। इसमें एक तस्वीर गणेश की भी है, जो बेहद खास है। इसे सिग्नेचर लैटे आर्ट कहते हैं।

नीदरलैंड में जन्मी एस्थर ने अपने कॉफी करियर की शुरुआत 2005 में एक डच कॉफी कंपनी में बरिस्ता के तौर पर की थी। कुछ ही समय में इस कला में उनकी दिलचस्पी बढ़ने लगी।

कॉफी के प्रति उनके लगाव ने उन्हें लंदन तक खींच लाया। 2009 में एस्थर ने देश-दुनिया में हो रहे लैटे आर्ट्स में पेशेवर के तौर पर हिस्सा लेना शुरू किया।

लगातार चार सालों तक डच लैटे आर्ट चैंपियनशिप की विजेता बनने के बाद उनकी कला और दक्षता को पहचाना गया। आपके लिए यहां कुछ तस्वीरें भी हैं, तो कॉफी के दिवानों के लिए कुछ खास, कुछ अलग...

Featured Video Of The Day
Terror के खिलाफ PM Modi की खींची गई रेखा को लांघना कैसे Pakistan को पड़ा मंहगा?