‘दुपट्टा मेरा’ सॉन्ग पर लड़कियों ने किया मनमोहक डांस, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में तीन लड़कियां करीना कपूर (Kareena Kapoor) के गाने दुपट्टा मेरा पर थिरकती नजर आ रही है. तीनों लड़कियों ने इतना कमाल का डांस किया कि हर कोई उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
Pic credit instagram- deepak__singad_dd3
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आए दिन आप उन लोगों का हुनर देखते हैं, जो लोग मुफलिसी में जिंदगी काट रहे होते हैं. अक्सर इन लोगों के वीडियोज (Videos) भी खूब वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज को देखकर हमें ये तो बखूबी मालूम हो जाता है कि वाकई हमारे आसपास प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमीं नहीं है. बस जरूरत है तो उनके हुनर की कद्र करने की. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी ही तीन लड़कियों का बड़ा प्यारा डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहे इस प्यारे वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा. ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में जिस तरह से लड़कियां डांस कर रही हैं, उसे देख हर कोई लड़कियों के हुनर का मुरीद हो जाएगा. वायरल वीडियो में तीनों लड़कियां करीना कपूर के गाने दुपट्टा मेरा पर थिरकती नजर आ रही है. तीनों लड़कियों ने इतना कमाल का डांस किया कि हर कोई उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गया.

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: इस फोटो में छिपा है रेंगने वाला कीड़ा, ढूंढने में अच्छे-अच्छों के छूटे पसीने, क्या आपको दिखा?

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को deepak__singad_dd3 नाम के इंस्टा पेज से अपलोड किया था. तभी से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. यही वजह है कि अब तक इसे 9 मिलियन बार देखा गया है. वीडियो में लड़कियां बेहद ही खूबसूरती से डांस करती नजर आ रही हैं और वे अपने कदम सॉन्ग के बीट पर मिला रही होती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी लड़कियों की प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाएंगे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 की लड़ाई Waqf कानून पर आई! Tejashwi Yadav के 'कूड़ेदान' वाले बयान से भड़की BJP! | Top News