लड़की बीच सड़क पर बना रही थी डांस Reel, लोग पीछे खड़े शख्स को ही देखते रह गए, Video वायरल

एक लड़की बीच सड़क पर डांस करते हुए रील बना रही है. लेकिन, इस वीडियो में नज़र आ रहे एक शख्स पर ही लोगों की नज़रें अटकी रह गईं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लड़की बीच सड़क पर बना रही थी डांस Reel

इन दिनों लड़के-लड़कियों को रील बनाने का बड़ा शौक चढ़ा है. यहां तक कि बच्चे भी आजकल जहां देखो वहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक रील बनाते नज़र आते हैं. रील बनाने के लिए लोग बाज़ार हो या घर, लोगों के बीच कहीं भी डांस करने लगते हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें आपने लड़के-लड़कियों बीच सड़क पर लोगों के बीच डांस करते हुए रील बनाते देखा होगा. और ऐसा करने में अब लोग शर्माते भी नहीं. इन दिनों मेट्रो में भी रील बनाने के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क पर डांस करते हुए रील बना रही है. लेकिन, इस वीडियो में नज़र आ रहे एक शख्स पर ही लोगों की नज़रें अटकी रह गईं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की बीच सड़क पर डांस कर रही है. लड़की रील बनाने के लिए डांस कर रही है और जिस जगह वो डांस कर रही है, वहां काफी लोग आसपास आते-जाते नज़र आ रहे हैं. वहीं लड़की के पीछे ही एक शख्स, जो कि काफी नशे में लग रहा है, वो भी डांस करना शुरु कर देता है. बस फिर क्या था, इस शख्स के चलते ही इस लड़की का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आप देख सकते हैं कि लड़के कैसे मस्ती से डांस कर रही है और उसके पीछे वो शख्स भी लगातार डांस किए जा रहा है. 

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhoomi_gandhi24 नाम के अकाउंट से 4 अक्टूबर को शेयर किया गया था. वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अंकल ने अच्छा डांस किया है. दूसरे ने लिखा- अंकल इज द बेस्ट. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए.

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025 में Putin का बड़ा बयान, India-Russia Relation और Ukraine Russia War पर क्या बोले?