आजकल लोग मोबाइल पर बात करने में इतने बिजी हो जाते हैं, उनके आसपास क्या हो रहा है उन्हें कुछ खबर ही नहीं होती. कई बार लोग ड्राइविंग करते हुए मोबाइल पर बात करते रहते हैं और वो अपना रास्ता ही भटक जाते हैं. और बहुत से लोग तो मोबाइल पर चैट करते हुए या फिर वीडियो कॉल पर बात करते हुए सड़क पर चलते हैं और वो ये भी नहीं सोचते की इस लापरवाही की वजह से उनके साथ हादसा भी सकता है.
अक्सर ऐसी घटनाएं और हादसे देखने को मिलते हैं जब मोबाइल पर बात करते हुए लोगों का एक्सीडेंट हो जाता है. ऐसा ही एक लापरवाही वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें एक लड़की रेल की पटरी पर लेटकर मोबाइल से बात कर रही है, वो बात करने में इतनी बिजी होती है कि ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है और उसको पता ही नहीं चलता. ये वीडियो काफी हैरान कर देने वाला है.
देखें Video:
ट्विटर पर इस वीडियो को आपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन में लिखा है- फोन पर गॉसिप ज्यादा जरूरी है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसको तो मेडल मिलना चाहिए. दूसरे ने लिखा- सॉरी बात करने में बिजी थी इस वजह से ट्रेन नहीं दिखी.
भारत जैसे देशों को और मानवीय मदद करनी चा झारखंड: देवघर में 46 घंटे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 40 से ज्यादा लोगों को बचाया गया