तौलिया लपेटकर सड़क पर घूमती दिखी लड़की, आते जाते घूर घूरकर देखते रही पब्लिक

Girl In Towel: वीडियो में एक लड़की तौलिया लपेटकर धड़ल्ले से सड़क पर घूमती नजर आ रही है, जिसे देखकर आते-जाते लोग हक्के बक्के रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mumbai Girl Towel Video: रील की इस दुनिया में चंद लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. रातोंरात सोशल मीडिया की लाइमलाइट बटोरने के लिए लोग तरह-तरह के अजीबोगरीब हथकंडे अपनाते नजर आते हैं. देखते ही देखते वायरल होती ऐसी ही कुछ रील्स कभी लोगों का दिल छू जाती है, तो कभी लोगों के होश उड़ा देती है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, जिसमें एक लड़की तौलिया लपेटकर धड़ल्ले से सड़क पर घूमती नजर आ रही है, जिसे देखकर वहां से गुजर रहे लोग भी हक्के-बक्के रह गए. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स के रिएक्शन देखने लायक है.

तौबा-तौबा ट्रेंड पर तौलिया वॉक (girl walks in towel)

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से बढ़कर एक ट्रेंड चल पड़ते हैं, जिस पर लोग वीडियो शूट करने से नहीं चूकते. यूं तो हाल ही के दिनों में इंस्टाग्राम पर 'तौबा-तौबा' ट्रेंड चल रहा है, जिस पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग और आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई रील वीडियो बनाने में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी ओर इंटरनेट पर अब एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. अब इसी गाने की रील पर एक लड़की का वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें तनुमिता घोष नाम की इंफ्लूएंसर सिर्फ तौलिया लपेटकर सड़क पर चलती नजर आ रही हैं, जिन्हें देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो (girl in towel video)

वायरल हो रहे इस वीडियो में पिंक तौलिया लपेट लड़की को देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए. अजीब से इस आउटफिट के साथ लड़की ने स्पोर्ट शूज और इयररिंग्स भी पहने हुए थे. वीडियो के आखिर में नाटकीय मोड़ आता है और लड़की तौलिया उतार कर फेंक देती है. अगले ही पल लड़की एक सुंदर ड्रेस में नजर आती है. इस वीडियो को इंस्टग्राम पर thankgod_itsfashion नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखी गया है, 'मुंबई के लोग आज मुझे देखकर 'तौबा- तौबा' कर रहे होंगे.' इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे पूर्व PM मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में निधन