खतरनाक वाटरफॉल से नीचे लड़की को दे दिया धक्का, दिल दहला देगा वीडियो

हाल ही में इंटरनेट पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आपकी भी सांसें अटक जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

कई लोगों को घूमने का काफी शौक होता है, इसीलिए वो अपने काम से वक्त निकालकर हर-दूसरे महीने पहाड़ों पर घूमने निकल पड़ते हैं. पहाड़ों में घूमने के अलावा भी काफी कुछ होता है, जिसे हम एडवेंचर के नाम से जानते हैं. कुछ लोगों के लिए सिर्फ टेढ़े-मेढ़े रस्तों पर चलना ही एडवेंचर होता है, जिसे वो ट्रैकिंग कहते हैं. वहीं कुछ लोग इससे आगे निकल जाते हैं, बंजी जंपिंग से लेकर राफ्टिंग और पैरा ग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर करते हैं, जिन्हें सिर्फ देखकर ही कई लोगों का दिल थम सा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे कमजोर दिल वाले देखने से बच सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

वाटरफॉल से बंजी जंपिंग

सोशल मीडिया पर सामने आया ये वीडियो बंजी जंपिंग का है, लेकिन ये बंजी जंपिंग वैसी नहीं है जैसी आपने पहले देखी है, ये उससे कहीं ज्यादा खतरनाक और एडवेंचरस है. आमतौर पर बंजी जंपिंग में एक प्लेटफॉर्म बना होता है, जिसमें से आपको नीचे खाई में कूदना होता है, लेकिन यहां पर एक नेचुरल वाटरफॉल से एक लड़की कूदती दिख रही है. ये वाटरफॉल काफी ज्यादा बड़ा है.

Advertisement

दिल दहला देगा वीडियो

वाटरफॉल पर लड़की बंजी जंपिंग वाले इंस्ट्रक्टर के साथ खड़ी दिख रही है, लड़की की पैरों में रस्सी बंधी दिख रही है. इसके बाद वो शख्स लड़की को नीचे वाटरफॉल में धक्का दे देता है. लड़की पहले पानी की बौछारों में गिरती है और फिर सामने हवा में लहराने लगती है. इसके बाद फिर से पानी के तेज झरने की तरफ आती है, जो दिल दहला देने वाला है.

Advertisement

काफी एक्साइटेड दिखे लोग

लोग इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और काफी एडवेंचरस बता रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि, क्या आप भी वाटरफॉल से जंप करने की हिम्मत रखते हैं? कुछ लोग इस वीडियो को देखकर डर रहे हैं, तो कुछ काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ये जगह कहां है, हमें भी यहां जाना है. कुछ यूजर पूछ रहे हैं कि, ये खतरनाक एडवेंचर करने के बाद इस महिला का क्या हुआ. फिलहाल लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और अपने अगले एडवेंचर के बारे में भी जरूर प्लान कर रहे होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight