लड़की ने मच्छरों को मारकर किया ऐसा हश्र, Video देख खौफ में आए लोग, बोले- ऐसा तो 'नर्क' में भी नहीं होता होगा

मच्छरों का अनोखा हिसाब-किताब, लड़की के शौक ने उड़ाए सबके होश. वीडियो देख लोग बोले- यह लड़की पहले मच्छरों को मारती है और फिर उनके 'मृत्यु प्रमाण पत्र' रखती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मच्छर मारकर पेपर पर चिपकाए, देख लोग बोले- अरे दीदी ये कैसी हॉबी है

Unique Hobby Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग हैरान हैं, तो कुछ लोग जमकर मौज ले रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की मच्छरों को मारने के बाद उनका रिकॉर्ड रखती है. इस वीडियो को एक कंटेंट क्रिएटर ने साझा किया, जिसमें उसकी बहन की यह अनोखी हॉबी दिखाई गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने एक नोटबुक में मारे गए मच्छरों की संख्या, तारीख और समय के साथ उनका पूरा विवरण लिखा है.

यहां देखें वीडियो

मच्छरों का हिसाब रखने वाली का अनोखा शौक (Mosquito track record)

इस अनोखे शौक को देखकर इंटरनेट पर लोग हैरान हैं और वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने जहां लड़की की इस क्रिएटिविटी की सराहना की है, तो वहीं कुछ ने मजाक में कहा कि यह एक नया तरीका है मच्छरों से निपटने का. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. लोगों ने कमेंट्स में लड़की की तारीफ की है और कुछ ने तो यह भी कहा कि वे भी अब मच्छरों का रिकॉर्ड रखना शुरू करेंगे. 

Advertisement

'पूरा मच्छर समाज डरा हुआ है' (Girl unique hobby)

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, अरे दीदी ये कैसी हॉबी है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये लड़की उनके 'मृत्यु प्रमाण पत्र' रखती है. तीसरे यूजर ने लिखा, दीदी से पूरा का पूरा मच्छर समाज डरा हुआ है. चौथे यूजर ने लिखा, मच्छरों का अनोखा हिसाब-किताब. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर akansha_rawat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर Former CM Ghulam Nabi Azad ने हिंदू-मुस्लिम से क्या कहा?