भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खतरा धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. मामले कम हो रहे हैं और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) भी आ चुकी है. जल्दी ही परीक्षाएं भी करीब आ रही हैं. ऑनलाइन पढ़ाई के बाद अब समय आ गया है, उसके फल का. यानी ऑनलाइन क्लास में जिसने पढ़ाई की है, वो काफी एक्साइटिड हैं और जिसने ऑनलाइन क्लास को मजाक में लिया है, वो डरे हुए हैं. इसी बीच एक लड़की ने 2021 का एग्जाम एंथम (2021 Exams Anthem) बनाया है. जिसे आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कैमरे के सामने खड़े होकर गा रही है, 'एग्जाम्स आ रहे हैं, मैंने कुछ नहीं पढ़ा... सिलेबस का पता नहीं, किताबें हैं कहां... ऑनलाइन क्लास में मैंने इंस्टाग्राम बस स्क्रोल किया... मुझे टेंशन होना चाहिए. कहीं फेल न हो जाऊं. कल से पढ़ूंगी पक्का.' 24 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '2021 ExamsAnthem जारी...! बैकग्राउंड नॉइज़ पर ज़रूर गौर करें... नोट - हर परीक्षा की यही कहानी है. अब भी समय है. जी जान लगा दें!'
इस ट्वीट को उन्होंने 10 फरवरी को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा लाइक्स और 70 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...