परीक्षा से पहले लड़की ने बनाया Exams Anthem- 'मैंने कुछ नहीं पढ़ा' - IPS बोला, 'अब भी समय है' - देखें Video

एक लड़की ने 2021 का एग्जाम एंथम (2021 Exams Anthem) बनाया है. जिसे आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लड़की ने बनाया Exams Anthem- 'मैंने कुछ नहीं पढ़ा' - IPS बोला, 'अब भी समय है' - देखें Video

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खतरा धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. मामले कम हो रहे हैं और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) भी आ चुकी है. जल्दी ही परीक्षाएं भी करीब आ रही हैं. ऑनलाइन पढ़ाई के बाद अब समय आ गया है, उसके फल का. यानी ऑनलाइन क्लास में जिसने पढ़ाई की है, वो काफी एक्साइटिड हैं और जिसने ऑनलाइन क्लास को मजाक में लिया है, वो डरे हुए हैं. इसी बीच एक लड़की ने 2021 का एग्जाम एंथम (2021 Exams Anthem) बनाया है. जिसे आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कैमरे के सामने खड़े होकर गा रही है, 'एग्जाम्स आ रहे हैं, मैंने कुछ नहीं पढ़ा... सिलेबस का पता नहीं, किताबें हैं कहां... ऑनलाइन क्लास में मैंने इंस्टाग्राम बस स्क्रोल किया... मुझे टेंशन होना चाहिए. कहीं फेल न हो जाऊं. कल से पढ़ूंगी पक्का.' 24 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '2021 ExamsAnthem जारी...! बैकग्राउंड नॉइज़ पर ज़रूर गौर करें... नोट - हर परीक्षा की यही कहानी है. अब भी समय है. जी जान लगा दें!'

Advertisement

Advertisement

इस ट्वीट को उन्होंने 10 फरवरी को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा लाइक्स और 70 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story
Topics mentioned in this article