कीचड़ भरे पानी में छोटी बच्ची ने मारे जबरदस्त Back Flips, खतरनाक स्टंट देख चौंक गए लोग, बोले- बेटा खुद को खतरे में मत डालो

वायरल वीडियो जो ऑनलाइन तेजी से प्रसारित हो रहा है, उसमें एक छोटी बच्ची जोखिम भरा स्टंट करती हुई दिखाई दे रही है और वह भी पानी में!

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कीचड़ भरे पानी में छोटी बच्ची ने मारे जबरदस्त Back Flips

आप में से बहुत से लोग बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के फैन होंगे और उन्हें हमेशा ही शानदार बैक फ्लिप (Back Flips) करते हुए देखा होगा. अब, एक वायरल वीडियो जो ऑनलाइन तेजी से प्रसारित हो रहा है, उसमें एक छोटी बच्ची जोखिम भरा स्टंट करती हुई दिखाई दे रही है और वह भी पानी में!

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की बेखौफ होकर कीचड़ भरे पानी में बैक फ्लिप कर रही है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. 'mithithefighter' नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो की शुरुआत मीठी के यह कहते हुए होती है, "सभी देशवासियों को मेरा नमस्कार. आज मैं पानी में बैक फ्लिप मारूंगी."

देखें Video:

अगली चीज़ जो आप देखेंगे वह है छोटी साहसी बच्ची पानी में बैकफ्लिप कर रहा है! वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं छोटी बच्ची के इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने उसकी सुरक्षा के बारे में चिंता ज़ाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, "यह वास्तव में अच्छा है बेटा लेकिन ज्यादा जोखिम मत लो", एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "शाबाश". तीसरे ने कहा, "बहुत सुंदर."

ये भी पढ़ें: सड़क पर भरे पानी में चलते-फिरते लोगों के बीच अचानक दिखा विशालकाय अजगर, देखकर खौफ में आ गए मुंबई के लोग, वायरल Video

Featured Video Of The Day
UP Politics: PDA पर Mayawati-Akhilesh में क्लेश! | CM Yogi | UP News | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article