लड़की रील बना रही थी, तभी पीछे से आ गया बंदर, डर के मारे ज़ोर से चिल्लाई, आगे जो हुआ, कंट्रोल नहीं होगी हंसी

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक लड़की वीडियो बना रही थी, और तभी उसके पीछे से एक बन्दर आ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लड़की रील बना रही थी, तभी पीछे से आ गया बंदर

जब भी लोग बन्दर को देखते हैं तो अपना मोबाइल, पर्स और आसपास का सारा सामान छुपा कर रख देते हैं, आखिर बन्दर इतने शैतान होते हैं की किसी के काबू में नहीं आते है, इसीलिए लोग उनसे डरते भी हैं, लेकिन क्या हो अगर आपके आस-पास अचानक से कोई बन्दर आ जाये, सोच के देखिये तब आप क्या करेंगे, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक लड़की वीडियो बना रही थी, और तभी उसके पीछे से एक बन्दर आ जाता है.

वीडियो में एक लड़की अपने कमरे में इंस्टाग्राम रील शूट कर रही होती है, और जैसे ही वो कैमरा एक जगह सैट करके कैमरा से दूर होती है, तभी वो अपने बाज़ू वाले दरवाज़े से एक बन्दर को आता हुआ देखती है, और चिल्लाते हुए दरवाज़ा बंद कर देती है, हालांकि उसे चिल्लाता देख बन्दर खुद उससे डर गया था और गभराते हुए वहां से भाग गया. इस वीडियो को @littiaurlaati नाम के यूज़र ने इंस्टग्राम पर पोस्ट किया था, जिसपर उन्होंने कैप्शन में लिखकर ज़ाहिर किया की "बन्दर मुझसे ज़्यादा सदमे में आ गया था".

देखें Video:

इंटरनेट पर इस वीडियो ने लोगों को काफी हंसाया, जिसे अबतक 45 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके हैं, और 2 मिलियन से ज़्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं, साथ ही इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, जैसे एक यूज़र ने लिखा "वो इतना डर गया की दो पैरों पर भागने लगा" दूसरे यूज़र ने लिखा "कोलैब करने आया था, भगा दिया", तीसरे यूज़र ने लिखा "मुझे पहली बार में लगा गोल्डन रिट्रीवर, बाद में मुझे समझ आया लड़की का रिएक्शन ऐसा क्यों था".

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Asia Cup: Indian Coach Gautam Gambhir की एक लाइन से जल उठे Pakistani
Topics mentioned in this article